Site icon chattisgarhmint.com

मेरी पालिसी मेरे हाथ के तहत बीमित कृषकों को बीमा पालिसी का किया जा रहा वितरण


रायगढ़, 12 फरवरी 2024/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना जिले में संचालित है। जिसके अंतर्गत मौसम रबी-2023-24 में कुल 2231 कृषक बीमित हुए है, जिन्हें मेरी पालिसी मेरे हाथ के तहत बीमा पालिसी का वितरण भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा विभागीय सहयोग से किया जा रहा है। योजनान्तर्गत अब तक 1789 बीमित कृषकों को बीमा पालिसी कंपनी द्वारा विभागीय समन्वय के साथ बीमा पालिसी का वितरण कर दिया गया है। शेष कृषकों की बीमा पालिसी का वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए उप संचालक कृषि रायगढ़ से संपर्क कर सकते है।

Exit mobile version