उत्तर रेगांव में हर घर जल का सपना हुआ साकार
रायगढ़, 17 जनवरी 2026/ भारत सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन: हर घर जल योजना और छत्तीसगढ़ शासन की सक्रिय सहभागिता से जिले के तमनार विकासखंड अंतर्गत ग्राम-उत्तर रेगांव में सुरक्षित पेयजल की समस्या पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। जिला प्रशासन रायगढ़ के प्रभावी क्रियान्वयन और सतत निगरानी के चलते आज गांव के प्रत्येक घर तक नल से शुद्ध पेयजल पहुँच रहा है, जिससे ग्रामीणों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
केंद्र सरकार की नीति, छत्तीसगढ़ शासन की प्रतिबद्धता और जिला प्रशासन रायगढ़ के समन्वित प्रयासों से जल जीवन मिशन अंतर्गत आज उत्तर रेगांव में स्वच्छता, स्वास्थ्य और जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। ग्रामीणों में शासन की योजनाओं के प्रति विश्वास और सहभागिता बढ़ी है। यह मिशन प्यास बुझाने के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को मजबूती प्रदान कर रहा है। आज उत्तर रेगांव के ग्रामीण गर्व के साथ कहते हैं-जल जीवन मिशन ने हमारे सपनों को साकार कर दिया है।
मोहरमती भगत के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव
ग्राम उत्तर रेगांव की निवासी श्रीमती मोहरमती भगत जल जीवन मिशन की सशक्त हितग्राही बनकर उभरी हैं। योजना से पहले उन्हें प्रतिदिन घरेलू उपयोग के लिए दूर-दराज के जल स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता था। विशेषकर गर्मी के दिनों में पानी की तलाश में लगने वाला समय, श्रम और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता था। जल जीवन मिशन के अंतर्गत उनके घर नल जल कनेक्शन मिलने के बाद अब शुद्ध और सुरक्षित पेयजल घर पर ही उपलब्ध है। श्रीमती भगत बताती हैं कि इससे न केवल समय की बचत हुई है, बल्कि परिवार के स्वास्थ्य में भी सुधार आया है और जलजनित बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हुआ है। आज वे अतिरिक्त समय का उपयोग घरेलू, सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों में कर पा रही हैं।
महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास की मिसाल बना उत्तर रेगांव
जल जीवन मिशन के तहत ग्राम उत्तर रेगांव में जल स्रोतों का सुदृढ़ीकरण, पाइपलाइन विस्तार, नल कनेक्शन स्थापना और जल गुणवत्ता की नियमित निगरानी की गई है। इस सुनियोजित क्रियान्वयन ने ग्रामीण महिलाओं को सबसे अधिक राहत दी है, जिन्हें पहले पानी लाने की जिम्मेदारी निभानी पड़ती थी। जल जीवन मिशन केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत में स्थायी परिवर्तन की नींव है।
