Site icon chattisgarhmint.com

अवैध महुआ शराब पर आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त की कार्रवाई

रायगढ़, 11 सितम्बर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा पुलिस चौकी जोबी के साथ मिल कर अवैध शराब के संदिग्धों पर कार्यवाही की गई है। अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय की शिकायत मिलने पर आबकारी वृत्त-खरसिया अन्तर्गत ग्राम-जोबी में कुल सात स्थानों पर एक साथ छापामार कार्यवाही की गई। मदिरा खरीदी की पुष्टि होने पर मनोज कुमार राठिया के अधिपत्य से एक सफेद रंग के जरिकेन में 7 लीटर, एक पीले रंग के जरिकेन में 2 लीटर एवं खरीद कर लाया गया 200 एम एल कुल 9.200 लीटर महुआ मदिरा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत गैर जमानतीय धारा में प्रकरण क़ायम कर जेल दाखिल की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक रागिनी नायक, जितेश नायक, आबकारी मुख्य आरक्षक मनोज तिवारी, राधे गोविन्द पाण्डेय, आबकारी आरक्षक रमन नेमी, तुलेश्वर राठौर, लोकेश नेताम, प्रवीण जंगड़े, लाल सिंह कँवर, कुलदीप ठाकुर, भेखराम पटेल और तेजराम साहू, वेदराम साहू उपस्थित रहे।

Exit mobile version