Site icon chattisgarhmint.com

जूटमिल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 48 घंटे में किया झपटमारी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

● आरोपियों ने पिकअप वाहन बिक्री का झांसा देकर नगद रकम लेकर आए पीड़ित से किये थे झपटमारी

● पुलिस ने लूट की रकम 2 लाख 2 हजार रुपये एवं आर्टिका कार जब्त कर तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा

रायगढ़, 25 दिसंबर । जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत 22 दिसंबर की शाम गढ़उमरिया पेट्रोल पंप के पास हुई ₹2 लाख 40 हजार की नगदी झपटमारी के मामले में जूटमिल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर झपटमारी की पूरी साजिश का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को झपटमारी से प्राप्त रकम और घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित जशमन लकड़ा पिता संतराम लकड़ा उम्र 42 वर्ष, निवासी चिराईखार थाना लैलूंगा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने परिचित प्यारेलाल कुर्रे से एक पुराना पिकअप वाहन ₹2,40,000 में खरीदने का सौदा कर रायगढ़ आया था। 22 दिसंबर को प्यारेलाल के कहने पर वह नगद रकम बैग में लेकर अपने बेटे और भाई के साथ गढ़उमरिया पेट्रोल पंप पहुंचा, जहां पहले से योजना के तहत मौजूद आरोपियों ने बलपूर्वक बैग छीन लिया और आर्टिका कार से फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में थाना जूटमिल व साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्य और सूचना के आधार पर आरोपियों की पतासाजी करते हुए सक्ती जिले में दबिश दी और तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया।

पूछताछ में मुख्य आरोपी प्यारेलाल कुर्रे ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों किशन जांगड़े और संतोष महतो के साथ मिलकर झपटमारी की योजना बनाई थी। झपटमारी से प्राप्त रकम में से ₹25,000 खर्च करना तथा शेष राशि आपस में बांटना बताया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹2,02,000 नगद और घटना में प्रयुक्त आर्टिका कार क्रमांक CG-13-BG-4568 को जप्त किया है।

आरोपियों के विरुद्ध थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 443/2025 धारा 304(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, रामनाथ बनर्जी, वीरेंद्र भगत, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ, शशिभूषण साहू तथा साइबर सेल से प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुज्जर, आरक्षक प्रशांत पण्डा एवं पुष्पेंद्र जाटवर की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version