Site icon chattisgarhmint.com

विधानसभा नामांकन का अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023अब तक जमा कर चुके अभ्यर्थी का नामांकन पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध


सारंगढ़ बिलाईगढ़ 29 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 अंतर्गत अभ्यर्थियों को नामांकन पत्र प्राप्त करने और जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 सोमवार को  प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है। जिले के दोनों विधानसभा सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। संबंधित वर्ग के अभ्यर्थी अमानत राशि पांच हजार रुपए जमा कर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं। कलेक्टोरेट सारंगढ़ में विधानसभा क्षेत्र 17-सारंगढ़ और विधानसभा क्षेत्र 43-बिलाईगढ़ के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त और जमा किया जाएगा।

अन्य अभ्यर्थी के नामांकन को देखकर भी समझा जा सकता है विवरण

ऐसे अभ्यर्थी नामांकन पत्र अभी तक एक बार भी नहीं भरे हैं या किसी और अभ्यर्थी का नामांकन देखना चाहते हैं। नामांकन में क्या-क्या दस्तावेज संलग्न करने की जरूरत होती है। इन सारी चीजों को नहीं जानते होंगे तो वे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ के वेबसाइट सीईओछत्तीसगढ़ डॉट एनआईसी डॉट इन लिंक https://election.cg.gov.in/ceochhattisgarhwebsite में राज्य के किसी भी जिले के किसी भी विधानसभा में अब तक भरे हुए दो-चार अभ्यर्थी का नामांकन पत्र का अवलोकन कर आसानी से नामांकन भर सकते हैं।

Exit mobile version