सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 अक्टूबर 2024/ आगामी माह में धान खरीदी के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ शासन ने किसानों से धान खरीदी की सुगमता के लिए खरीफ 2024-25 में नया पंजीयन, फसल, रकबा संशोधन एवं कैरी फारवर्ड हेतु 31 अक्टूबर 2024 तक पंजीयन किया जाएगा। जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सभी किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, समिति प्रबंधक से संपर्क कर नया पंजीयन, फसल, रकबा संशोधन एवं कैरी फारवर्ड शीघ्र पूर्ण करवा सकते हैं एवं वारिसान पंजीयन हेतु तहसील कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं ताकि धान विक्रय करने वाले किसान कृषक उन्नति योजना का लाभ प्राप्त हो।
समिति में धान बिक्री के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

Goltogel
Luxury333
Pokerace99
almanya medyum
Koitoto
online casinos in ontario
AI crypto trading Reddit
best AI crypto signals provider
automated altcoin trading