रायगढ़, 13 दिसम्बर 2023/ उप संचालक कृषि, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में रबी 2023-24 हेतु किसानो के फसल बीमा के लिए छ.ग.शासन द्वारा भारतीय कृषि बीमा कंपनी से अनुबंध किया गया है, शासन से जारी अधिसूचना के आधार पर जिले के 05 विकास खंड यथा खरसिया, पुसौर, धरमजयगढ़, घरघोड़ा एवं लैलूंगा के विभिन्न ग्रामों को फसल बीमा रबी 2023-24 के लिए राजस्व निरीक्षक एवं ग्राम स्तर पर अधिसूचित किया गया है जिसके तहत सिंचित गेहूं एवं सरसों फसल का बीमा हेतु अऋणी कृषकों से बीमा प्रस्ताव का आवेदन बैंक वित्तीय संस्थानों/लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से पंजीकृत किया जाना है एवं ऋणी कृषकों का बीमा प्रस्ताव आवेदन संबंधित ऋण प्रदायक बैंक के माध्यम से पंजीकृत किया जाना है इस हेतु कृषकों से 31 दिसम्बर 2023 तक ही आवेदन/प्रस्ताव स्वीकार किये जायेंगे। उक्त विकास खंड के ऋणी एवं अऋणी कृषकों से आग्रह किया जाता है की अधिक से अधिक संख्या में बीमा प्रस्ताव जमा कर योजना का लाभ लेते हुए अपनी फसलों में होने वाले जोखिम से मुक्त रहें, योजनान्तर्गत सिंचित गेहूं फसल के लिए बीमांकित राशि रुपये 35 हजार प्रति हेक्टेयर जिसमे किसानों को प्रीमियम मात्र 1.50 प्रतिशत अर्थात 525 रुपये प्रति हेक्टेयर देना होगा एवं राई सरसों फसल के लिए 21000 रुपये प्रति हेक्टेयर जिसमे किसानों को प्रीमियम मात्र 1.50 प्रतिशत अर्थात 315 रुपये प्रति हेक्टेयर देना होगा।
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर

shiokambing2
Luxury333
Linetogel
Pokerace99
Danatoto
Pasarantogel
FCA crypto regulations UK
Ziatogel
togelon login
Koitoto
medyum
best online casinos ontario
build your own crypto trading bot
automated crypto portfolio rebalancing