Site icon chattisgarhmint.com

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 26 दिसंबर 2023/ अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (एसटी, एससी और ओबीसी) विद्यार्थी जो छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित शासकीय, अशासकीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग कॉलेज , पॉलिटेक्निक,  आईटीआई आदि में अध्यनरत हो वे 30 दिसंबर 2023 तक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए  वेबसाइट postmatric-scholarship.cg.nic.in (पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन) में ऑनलाइन आवेदन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ-साथ ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक 20 जनवरी 2024 तक और सैंक्शन ऑर्डर लॉक 24 जनवरी 2024 तक करना निर्धारित है। अंतिम तिथि तक कार्रवाई पूर्ण नहीं करने पर संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे। पीएफएमएस के माध्यम पर आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है । सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय ध्यान रखें कि उनका बचत खाता एक्टिव हो और आधार नंबर स्टेट बैंक खाता नंबर में एंट्री (प्रविष्टि) होना चाहिए। वित्तीय वर्ष 2023- 24 से विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृतियां किए गए आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से किया जाना है।विद्यार्थी आधार नंबर पर पंजीकृत मोबाइल नंबर की प्रविष्टि आवेदन करते समय करें।

Exit mobile version