Site icon chattisgarhmint.com

विश्व आदिवासी दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


रायगढ़, 10 अगस्त 2024/ विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित योजना नालसा (आदिवासियों के अधिकारों का सरंक्षण और प्रवर्तन के लिये विधिक सेवाएं) योजना 2015 के संबंध में जागरूकता हेतु श्री जितेन्द्र कुमार जैन, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायााधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय रायगढ़ एवं तहसील न्यायालयों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार के नेतृत्व में विभिन्न विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 
पैरालीगल वालिंटियर्स के द्वारा विभिन्न स्थानों में पाम्प्लेट्स, बैनर आदि लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया। साथ ही रैली एवं झांकियों में भी सम्मिलित होकर आमजन को आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिये संचालित नालसा की योजना के अतिरिक्त अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार- निवारण) अधिनियम 1989 एवं नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा तथा भारतीय संविधान आदि विषयों पर जनजातियों को उनके मौलिक विधिक एवं संवैधानिक अधिकारों के बारे में बताया गया। मुकद्मेबाजी के संबंध में नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह प्राप्त करने तथा उनके मामलों में जनजातीय समुदायों से अधिवक्ताओं का एक अनन्य पैनल गठन होने के विषय में भी जानकारी दी गई।  

Exit mobile version