Site icon chattisgarhmint.com

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 8 अक्टूबर तक मनाया जाएगा ‘कुष्ठ जागरूकता सप्ताह’


रायगढ़, 3 अक्टूबर 2025/ शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 8 अक्टूबर तक कुष्ठ जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य समाज में कुष्ठ रोग से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना, रोग की शीघ्र पहचान और पूर्ण उपचार के लिए लोगों को प्रेरित करना है।  
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी ने बताया कि कुष्ठ रोग पूरी तरह से उपचार योग्य है। यदि रोग के लक्षणों की शीघ्र पहचान कर उपचार प्रारंभ किया जाए, तो रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो सकता है। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कुष्ठ उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में डॉ. सुमित मंडल, डी.पी.एम. सुश्री रंजना पैंकरा, डॉ.सोनाली मेश्राम, हरदेव सिंह राजपूत सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version