• Thu. Aug 7th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

सुरक्षित सुबह अभियान के तहत बोरोड़ीपा चौक पर लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन ने लगाये 5 सीसीटीवी कैमरे, नगर पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

Bychattisgarhmint.com

Aug 6, 2025

6 अगस्त, 2025 रायगढ़- पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में जिले में संचालित “सुरक्षित सुबह” अभियान के अंतर्गत थाना पुसौर क्षेत्र के बोरोड़ीपा चौक पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की गई। लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के सौजन्य से चौराहे पर 5 नवीन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, जिनका विधिवत शुभारंभ नवपदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा (IPS) द्वारा किया गया।
कैमरों के लोकार्पण अवसर पर श्री मिश्रा ने रिबन काटकर कैमरा सिस्टम का उद्घाटन किया और वहां स्थापित मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा नगर की सुरक्षा व्यवस्था में दिए जा रहे योगदान की सराहना की और इस सामाजिक सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने “सुरक्षित सुबह” मुहिम को अत्यंत आवश्यक बताते हुए अन्य सामाजिक संगठनों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से भी इसी तरह चौराहों पर कैमरे लगाने की अपील की। साथ ही दुकानों में पूर्व से लगे कैमरों में से कम-से-कम एक कैमरे का फोकस सड़क की ओर रखने का अनुरोध भी किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी पुसौर रामकिंकर यादव, लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन से अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रकाश निगानिया, प्रकाश अग्रवाल (ज्योति सेल्स), संजू छाबड़ा, मनोज अग्रवाल और थाना पुसौर स्टाफ उपस्थित थे, जिन्होंने अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए नगर सुरक्षा के लिए अपना योगदान सुनिश्चित किया।