जिले में यह पदयात्रा आगामी 12 नवंबर को घरघोड़ा से प्रारंभ होकर तमनार में होगी संपन्न
सांसद खेल महोत्सव के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर निर्धारित
रायगढ़, 18 अक्टूबर 2025/ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम भारत पदयात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को सशक्त करने हेतु किया जा रहा है। रायगढ़ जिले में यह पदयात्रा आगामी 12 नवंबर 2025 को घरघोड़ा से प्रारंभ होकर तमनार में संपन्न होगी। साथ ही सांसद खेल महोत्सव का आयोजन ग्रामीण स्तर से लेकर संसदीय क्षेत्र स्तर तक होगा, जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाईन पोर्टल पर लॉग इन कर अपने पसंदीदा खेल का चयन करते हुए 27 अक्टूबर तक पंजीयन कर सकते है।
उक्त आयोजन की तैयारियों को लेकर लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने आज जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर सांसद श्री राठिया ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं जनपद पंचायत सीईओ को प्रत्येक विकासखंड से 5 हजार प्रतिभागियों का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि पंजीयन कार्य को समय-सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाए ताकि आयोजन व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो। बैठक में नगर निगम महापौर श्री जीवर्धन चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। आगामी रणनीति को अंतिम रूप देने हेतु सांसद श्री राठिया की अध्यक्षता में 27 अक्टूबर को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुनः बैठक आयोजित की जाएगी।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायगढ़ ने जानकारी दी कि सांसद खेल महोत्सव के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। सांसद खेल महोत्सव का आयोजन संकुल स्तर पर 27 अक्टूबर से 6 नवंबर तक किया जाएगा। इसी तरह विकासखंड स्तर पर 17 से 22 नवंबर, जिला स्तर पर 8 से 12 दिसंबर, संसदीय क्षेत्र स्तर पर 22 से 25 दिसंबर 2025 आयोजित होगी।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष धरमजयगढ़ श्रीमती लीनव राठिया, श्री अरुणधर दीवान, श्री नरेश पंडा, श्री सत्यानंद राठिया, श्री जगन्नाथ पाणिग्राही, श्री विकास केडिया, श्री पवन शर्मा, श्री धनराज मरकाम डिप्टी कलेक्टर प्रभारी सहायक संचालक रायगढ़, श्री प्रवीण कुमार भगत एसडीएम धरमजयगढ़, श्री जीवन लाल नायक, श्री कौशल ठेठवार प्रभारी खेल अधिकारी सारंगढ़, श्री सुनील निराला खेल विभाग, जशपुर एवं जिला रायगढ़, सारंगढ़ एवं जशपुर के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
भारत पदयात्रा की तैयारियों को लेकर सांसद लोकसभा श्री राधेश्याम राठिया ने ली बैठक
