एमआईसी की बैठक में दी गई मंजूरी
रायगढ़, 70 लाख 40 हजार रुपए की लागत से 16 लो बेड ट्राली की खरीददारी की जाएगी। एमआईसी की बैठक में 9 एजेंडा पर चर्चा करते हुए इसकी मंजूरी दी गई।शुक्रवार की दोपहर मेयर इन कौंसिल (एमआईसी) की महापौर श्रीमती जानकी काट्जू की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में 9 एजेंडा पर चर्चा की गई। इसमें वार्ड क्रमांक 34 में नाली निर्माण के भुगतान, वार्ड क्रमांक 18 में नाली निर्माण, नगर निगम क्षेत्रअंतर्गत आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास आबंटन, 15 वें वित्त आयोग टाईड ग्रांट ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन अन्तर्गत 16 नगर लो बेड ट्राली 70 लाख 40 हजार रुपए की लागत से खरीददारी, शासकन की इंदिरा गांधी वृद्धा पेेंशन, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन के 12 पात्र हितग्राहियों की स्वीकृति, 17 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व साहायिका की नियुक्ति सहित मंगल भवन, सामुदायिक भवन को ठेका पर दिए जाने संबंधित नियम व शर्तों को संशोधन करते हुए केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मंगल भवन, केवड़ाबाड़ी चौक मंगलभवन, गौशालापारा भंगल भवन एवं वार्डों में स्थित सामुदायिक भवनों के प्रतिदिवस आरक्षण शुल्क निर्धारित करने संबंधित एजेंडा शामिल थे। सभी एजेंडा को आंशिक संशोधन करते हुए एमआईसी सदस्यों ने स्वीकृति दी। बैठक में एमआईसी सदस्य श्री विकास ठेठवार, श्री शेख सलीम नियारिया, श्री संजय चौहान, श्री रत्थू जायसवाल, श्री राकेश तालुकदार, श्री रमेश भगत, उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन श्री अमरेश लोहिया, निगम सचिव श्री आरएन पटेल सहित विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।