• Fri. May 9th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

मोदी की तीसरी गारंटी पूरी:अन्नदाता से किया वायदा हुआ पूरा: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

Bychattisgarhmint.com

Dec 25, 2023

मुख्यमंत्री ने किसानों को दो साल के धान का बकाया बोनस राशि की हस्तांतरित
सुशासन दिवस लेकर आया किसानों के लिए खुशियों की सौगात, जिले के कृषकों को 136.11 करोड़ रुपए बोनस जारी
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा जरूरत पडऩे पर धान खरीदने की अवधि भी बढ़ाएंगे

रायगढ़, 25 दिसम्बर2023/ छत्तीसगढ़ सरकार ने मोदी की गारंटी का तीसरा वादा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर सुशासन दिवस के मौके पर पूरा कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अभनपुर के ग्राम बेन्द्री में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश  के 12 लाख से अधिक किसानों को दो साल के धान के बकाया बोनस के रूप में 3716 करोड़ रूपए की राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की। सुशासन दिवस जिले के किसानों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। रायगढ़ जिले के किसानों को वर्ष 2014-15 और 2015-16 के बोनस के 136.11 करोड़ रुपए जारी हुए।
           अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज का दिन बड़ा ऐतिहासिक दिन है। 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के निर्माता भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस सुशासन दिवस की आप सभी को बधाई। छत्तीसगढ़ के किसानों से हमने वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही 2 साल का बकाया बोनस देंगे। आज हमने छत्तीसगढ़ के 12 लाख से ज्यादा किसानों को 37 सौ 16 करोड़ रुपए हमने ट्रांसफर कर दिया है।  हमने सरकार बनते ही गरीबों को 18 लाख आवास देने का निर्णय लिया। कई लोगों ने घर के लिए कर्ज लिया, कई अपना घर बना ही नहीं पाए उनके लिए आवास स्वीकृत किया गया। मोदी जी की गारंटी हम पूरी तरह से निभाएंगे। गरीब भूमिहीन मजदूरों को दस हजार रुपए सालाना भी देंगे। पारदर्शिता के साथ 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करेंगे। हमारा वादा है हम 5500 मानक बोरा के हिसाब से तेंदूपत्ता खरीदेंगे। विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हर माह 1000 रूपये देने का प्रावधान भी हमने अनुपूरक बजट में कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि हम हर वादा पूरा करेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार भी हमारी प्राथमिकता है। अब आयुष्मान कार्ड में 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमने किसानों के हित में निर्णय लिया और 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया है उसे भी हम जल्द पूरा करेंगे। हमने 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की भी व्यवस्था की है इस संदर्भ में हमने आदेश जारी कर दिया है। हम किसानों से उनका पूरा धान खरीदेंगे और जरूरत पडऩे पर धान खरीदी की समय सीमा भी बढ़ाएंगे।
नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, किसानों को धान बोनस वितरण का सौंपा गया प्रमाण-पत्र
अटल सुशासन दिवस के अवसर पर नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के किसानों को धान बोनस वितरण का प्रमाण-पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सहोद्रा राठिया, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रोहिणी राठिया, बीडीसी श्री गौरांग साव, बीडीसी श्री बालमुकुन्द सिंह, पूर्व विधायक श्री विजय अग्रवाल, पार्षद श्री सुभाष पाण्डेय, श्री गुरूपाल भल्ला, श्री श्रीकांत सोमावार, श्री विवेक रंजन सिन्हा, श्री सुरेश गोयल, श्री पंकज कंकरवाल, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जिले से आये कृषकगण उपस्थित रहे।
जिले के 65212 किसानों के 136.11 करोड़ रुपये धान बोनस राशि का हुआ वितरण
सुशासन दिवस के अवसर पर नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में 65 हजार 212 किसानों को 136.11 करोड़ रुपये बकाया धान बोनस राशि का वितरण किया गया। जिसके तहत जिला रायगढ़ में वर्ष 2014-15 में कुल 31 हजार 514 कृषकों को 63.46 करोड़ रुपये तथा धान विपणन वर्ष 2015-16 में कुल 33 हजार 698 कृषकों को 72.64 करोड़ बकाया धान बोनस राशि का वितरण किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में इन किसानों को वितरित हुए प्रमाण पत्र
कार्यक्रम में कृषक सर्वश्री यशवंत, नंदकुमार, कामता प्रसाद, विद्यानंद, कुंजबिहारी, प्रफु़ल्ल कुमार, टेकलाल, पंचराम, क्षीरसागर, सपन कुमार, नेपाल, प्रेमशंकर, नरेन्द्र सिंह, मुरलीधर, खगेश्वर नायक, भागीरथी, सनत कुमार, नारायण चौधरी, विजय लाल, विद्यानंद, लच्छीराम, लीलाराम, उत्तमराम पटेल, बाबुलाल पटेल, प्रदीप कुमार, तेजकुमार, जगदीश, कन्हैया पटेल, माधव, दुर्गेश, बंशीधर, शरद, उपेन्द्र, कान्हूचरण, अमरसिंह, हरीराम, रूप नारायण, विरेन्द्र, पंनानन गुप्ता, मुक्तेश्वर पंडा, गोविन्द पटेल, बाल मुकुन्द, रूपधर, सुरेश साहू, मोहन लाल, बंशीधर, चमरा, मनोज, पदमिनी एवं उजि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *