Site icon chattisgarhmint.com

थिएटर में अब 699 रुपए में 10 फिल्मे देख सकेंगे

पी वी आर आईनॉक्स लिमिटेड ने पेश किया ऑफर

प्रमुख सिनेमाघर श्रृंखला ‘पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड’ ने शनिवार को एक नयी पहल ‘पीवीआर आईनॉक्स पासपोर्ट’ की घोषणा की। यह अपनी तरह का पहला फिल्म ‘सब्सक्रिप्शन पास’ है जिसका उद्देश्य ‘‘फिल्म उद्योग को बढ़ावा देना’’ और उपभोक्ताओं को सिनेमाघरों में अक्सर आने के लिए प्रेरित करना है।.

मासिक ‘सब्सक्रिप्शन पास’ 16 अक्टूबर से उपलब्ध होगा और इसे लेने वाले व्यक्ति केवल 699 रुपये में 10 फिल्में प्रति महीने देख सकेंगे। यह पेशकश सोमवार से बृहस्पतिवार तक लागू होगी, लेकिन यह आईमैक्स, गोल्ड, लक्स और डायरेक्टर कट जैसे उसके थिएटर पर लागू नहीं होगी।.

Exit mobile version