Site icon chattisgarhmint.com

कलेक्टोरेट में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने किया संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन

रायगढ़, 26 नवम्बर 2023/ संविधान दिवस के अवसर पर आज अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय ने जिला कार्यालय के साथ शास.नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों को संविधान के प्रस्तावना का पठन कराया। उन्होंने संविधान के प्रति निष्ठा रखने तथा संविधान में प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि डॉ.भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष थे। भारतीय संविधान को 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा में अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित किया गया है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री एस.के.कंवर एवं जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version