Site icon chattisgarhmint.com

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज मिशन के तहत वार्ड पंचों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

ग्राम स्वराज और आदर्श ग्राम की अवधारणाओं पर मिली विस्तृत जानकारी
रायगढ़, 16 अक्टूबर 2025/ राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत जनपद पंचायत स्तर पर निर्वाचित पंचों का एक दिवसीय आवासीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत रायगढ़ सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सनत कुमार नायक, इन्टेकों सर्विसेज से आरजीएसए प्रतिनिधि श्री अनिल शर्मा एवं सहायक विकास अधिकारी श्री अक्षित सहित अन्य अधिकारियों ने प्रशिक्षण में सहभागिता की।
         प्रशिक्षण के दौरान जनपद सीईओ श्री सनत कुमार नायक ने ग्राम स्वराज की मूल अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार ग्राम पंचायतें स्वशासन के माध्यम से अपने गांवों का समग्र विकास कर सकती हैं। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका, अधिकार एवं जिम्मेदारियों की जानकारी दी और सभी वार्ड पंचों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। वहीं, इन्टेकों सर्विसेज से आए आरजीएसए प्रतिनिधि श्री अनिल शर्मा ने ‘आदर्श ग्राम’ की परिकल्पना को समझाते हुए बताया कि गांवों में कैसे जनसहभागिता और नवाचारों के जरिए सतत एवं समावेशी विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। सहायक विकास अधिकारी श्री अक्षित ने भी प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए ग्राम स्वराज की दिशा में विभिन्न योजनाओं और क्रियान्वयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।

Exit mobile version