Site icon chattisgarhmint.com

कृषि महाविद्यालय में महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

रायगढ़, 25 दिसम्बर 2025/ कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बोईदादर रायगढ़ में महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा सुरक्षित एवं सम्मानजनक कार्यस्थल के महत्व को समझाना था।
कार्यशाला में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.ए.के.सिंह, महिला संरक्षण अधिकारी रायगढ़ श्रीमती चैताली रॉय, महिला सशक्तिकरण केंद्र रायगढ़ से श्रीमती सरिता सिन्हा तथा कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक एवं आंतरिक शिकायत समिति की अध्यक्ष डॉ. मनीषा चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती चैताली रॉय ने कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, 2013 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं तथा अधिकारी-कर्मचारियों को अधिनियम के प्रावधानों, शिकायत प्रक्रिया एवं आंतरिक शिकायत समिति की भूमिका से अवगत कराया। कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक एवं आंतरिक शिकायत समिति की अध्यक्ष डॉ.मनीषा चौधरी ने भी पॉश एक्ट के अंतर्गत शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया, लैंगिक उत्पीड़न की परिभाषा एवं उसके विभिन्न स्वरूपों पर छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.ए.के.सिंह ने अपने संबोधन में पॉश एक्ट को महिलाओं की सुरक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण एवं प्रभावी अधिनियम बताया तथा भविष्य में भी इस प्रकार की जागरूकता कार्यशालाएँ समय-समय पर आयोजित करने पर बल दिया। कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यशाला के बाद प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थितजनों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। कार्यशाला में आंतरिक शिकायत समिति के समस्त सदस्यगण डॉ.जी.आर.राठिया, डॉ.सरिता अग्रवाल, श्रीमती निराली पैकरा सहित अन्य सदस्यगण तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version