पीडि़त व्यक्ति के उत्तराधिकारी को दी गई तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए
ग्रामीणों को जंगली हाथियों के गतिविधियों के बारे में दी गई थी सूचना
धरमजयगढ़ वनमंडल का वन परिक्षेत्र बोरो है हाथी प्रभावित क्षेत्र
रायगढ़, 9 नवम्बर 2024/ धरमजयगढ़ वनमंडल के बोरो परिक्षेत्र में जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के समय 11 हाथियों का दल इलाके में घूम रहा था। वन विभाग ने पीडि़त परिवार को 25 हजारे रुपये की तत्कालिक सहायता दी है। घटना के बाद वन अमले को मानव-हाथी द्वंद की रोकथाम के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है।
वन मंडलाधिकारी धरमजयगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 नवंबर 2024 की सुबह वन परिक्षेत्र बोरो अंतर्गत 11 हाथियों का दल कमोसिनडांड परिसर के कक्ष कमांक 654 आर.एफ.की ओर से आया और रामपुर गांव के रासकुरिया बस्ती किनारे राजस्व जंगल से पार हो रहा था। जिसे ग्रामीणों के द्वारा एक स्थल पर खड़े होकर शोरगुल करके भगा रहे थे। उसी समय 05 व्यक्ति जो अपने खेत से वापस आ रहे थे उसी दौरान उस दल से अलग एक नर हाथी के द्वारा अचानक सामने से आकर हमला किया गया। चार व्यक्ति जान बचाकर मौके से भाग गये एवं श्री रमलु तिर्की वल्द स्व. श्री झगना तिर्की उम्र 54 वर्ष मौके से नहीं भाग पाने के कारण नर हाथी से सामना हो जाने के फलस्वरुप नर हाथी के द्वारा हमला कर मार दिया गया। जिसे चाल्हा एवं क्रिन्धा सर्किल के कर्मचारी के द्वारा कमोसिनडांड परिसर की ओर से ट्रेकिंग करते हुये मौके पर तत्काल पहुंच कर देखने से उक्त व्यक्ति को मृत अवस्था में पाया गया, जिसकी सूचना परिसर रक्षक बलपेदा को दिया गया तथा जनहानि होने की सूचना परिसर रक्षक बलपेदा के द्वारा वन परिक्षेत्राधिकारी बोरो को दिया गया। वन परिक्षेत्राधिकारी बोरो सूचना पाकर उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुये व खण्ड चिकित्सा अधिकारी धरमजयगढ़ एवं थाना प्रभारी धरमजयगढ़ को सूचित करते हुये मौके स्थल में पहुंच कर जांच पड़ताल किया गया एवं प्रकरण विवेचना मे लेते हुये पीडि़त व्यक्ति के उत्तराधिकारी को तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए दिया गया। घटना के पूर्व मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को वन्यप्राणी जंगली हाथियों के गतिविधियों के बारे में सूचना दी जा रही थी। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही वन परिक्षेत्राधिकारी बोरो द्वारा नियमानुसार की जा रही है।
धरमजयगढ़ वनमंडल का वन परिक्षेत्र बोरो, हाथी प्रभावित क्षेत्र है। उक्त घटना क्षेत्रों में जंगली हाथी विचरण की वन कर्मचारियों हाथी ट्रेकर्स के द्वारा हाथियों की लगातार ट्रैकिंग की जा रही है। इसकी सूचना वाट्सअप ग्रुप तथा हाथी मित्र दल के माध्यम से वन क्षेत्र एवं आस-पास के गांव में मुनादी कराकर तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से एवं वन कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन हाथियों के विचरण की सूचना ग्रामीणों को दी जाती है। ग्रामीणों को हाथी प्रभावित क्षेत्रों में अन्य कार्यों हेतु नहीं जाने की समझाईश प्रतिदिन दिया जा रहा है। समूचे वन परिक्षेत्र बोरो के वन अमले को मानव हाथी द्वंद की रोकथाम हेतु हाई अलर्ट पर रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
जंगली हाथी के हमले से एक व्यक्ति की हुई मौत

Pokerace99
Pokerace99
shiokambing2
Danatoto
Pasarantogel
Ziatogel
medyum almanya
togelon login
Koitoto
dingdongtogel
best paying online casino
algorithmic crypto trading
AI crypto sentiment analysis
no-code crypto trading bot