Site icon chattisgarhmint.com

जिला पुलिस बल में आरक्षक भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त

14 सितम्बर को आयोजित होगी परीक्षा, 5 संभागीय मुख्यालयों में बनाया जाएगा परीक्षा केन्द्र

छत्तीसगढ़ व्यापम के वेबसाईट में पंजीयन नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से होंगे वंचित

रायगढ़, 12 अगस्त 2025/ पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण अंतर्गत दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख व शारीरिक दक्षता परीक्षा उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा हेतु पात्र आवेदकों को व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से पंजीयन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
लिखित परीक्षा हेतु पात्र आवेदकों को व्यापम की वेबसाईट के लिंक में जाकर पंजीयन करना (प्रोफाइल आईडी के माध्यम से) व लिखित परीक्षा केन्द्र हेतु जिले का चयन करना अनिवार्य होगा एवं आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट करना अनिवार्य होगा। तदुपरांत ही व्यापम पंजीयन नंबर व रोल नंबर पर अभ्यर्थी लिखित परीक्षा हेतु ऑनलाईन से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। जिस पात्र अभ्यर्थी द्वारा छत्तीसगढ़ व्यापम के वेबसाईट में पंजीयन नहीं किया जाएगा वे अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंचित होंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी।

भर्ती से संबंधित तिथियां

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं-पंजीयन उपरांत ऑनलाईन आवेदन सबमिट करने की प्रारंभिक तिथि 5 अगस्त से प्रारंभ हो गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-27 अगस्त 2025 (बुधवार) शाम 5.00 बजे तक निर्धारित है। 14 सितंबर 2025 (रविवार) को आयोजित होगी परीक्षा। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र 08 सितंबर 2025 से डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा केन्द्र 5 संभागीय मुख्यालयों में बनाया जाएगा। व्यापम की वेबसाईट में पंजीयन करने, ऑनलाईन आवेदन भरने, विभागीय विज्ञापन, भर्ती नियम, परीक्षा निर्देश, पाठ्यक्रम आदि संबंधी विस्तृत जानकारी/निर्देश छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है। साथ ही किसी भी समस्या के समाधान के लिए व्यापम हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 पर संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version