डीआईजी और एसएसपी रायगढ़ ने अधिकारियों को निष्पक्ष रहकर चुनाव सम्पन्न कराने के दिये निर्देश

वक्ताओं के रूप में एडिशनल एसपी, एसडीएम और एसडीओपी ने दिया वक्तव्य
कार्यशाला में आचार संहिता का पालन कराने और सुरक्षा प्रबंध समेत महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा
रायगढ़, आज दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में पुलिस अधिकारियों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को प्रभावशील आचार संहिता का प्रभावी रूप से पालन कराने एवं सुरक्षा प्रबंध को लेकर की जाने वाली तैयारी के संबंध में मास्टर ट्रेनर के रूप में अपना वक्तव्य दिया गया ।
कार्यशाला में रायगढ़ रेंज डीआईजी श्री राम गोपाल गर्ग ने सभी पुलिस अधिकारी व जवानों को निष्पक्ष रहकर चुनाव कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिये । उन्होंने बताया कि चुनाव संपन्न करना प्रशासन व पुलिस के चुनौती पूर्ण होता है, रायगढ़ जिले में प्रशासन व पुलिस के बीच अच्छा सामंजस्य देखने को मिला है । कार्यशाला में उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे स्वयं आचार संहिता का पालन करें और अपने अधीनस्थ स्टाफ से भी करावें । कार्यशाला का लाभ उठावें तथा इसके अलावा भी कार्यवाही को लेकर किसी प्रकार की दुविधा हो तो किसी भी समय सलाह लिया जा सकता है परंतु कार्यवाही में किसी प्रकार की कोताही न बरती जावे। उन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराये जाने की अपनी शुभकामनाएं दिया गया । एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा पुलिस अधिकारियों से कहा गया कि आने वाले दिनों में पूरी ऊर्जा के साथ पूरा फोकस चुनाव कार्य में लगावें और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में लग जावे, किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी । उन्होंने किसी भी प्रकार से अन्य राज्यों से मादक पदार्थ व अवांछित सामग्री जिले में नहीं लाई जानी चाहिए कहकर सभी अधिकारियों को सचेत किये और कार्यवाही बढ़ाए जाने की आवश्यकता बताएं । प्रशिक्षण कार्यक्रम में एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री संजय महादेवा द्वारा आदर्श आचार संहिता एवं सुरक्षा प्रबंध के संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन के पूर्व, निर्वाचन दिवस तथा निर्वाचन के पश्चात पुलिस के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही, तैयारियों के संबंध में अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत कर विस्तार से सभी जानकारी दिया गया । रायगढ़ एसडीम श्री गगन शर्मा द्वारा पुलिस अधिकारियों को जिले में प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए संवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी देकर उनकी निगरानी, कार्यवाही के संबंध में संक्षिप्त जानकारी देकर निगरानी फ्लाइंग स्क्वायड, स्थैतिक निगरानी दल की कार्यवाही के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया । उन्होंने बताया कि प्रशासन व पुलिस के अच्छे कोआर्डिनेशन से चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न होगा । प्रशासन व पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है , पुलिस व प्रशासन एक टीम की तरह कार्य कर रहे है । एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा द्वारा कानून व्यवस्था एवं चुनाव दौरान की जा रहे कार्यवाही पर प्रकाश डाला गया और चुनावी अपराधों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया । कार्यशाला के अंत में चुनाव सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा डीआईजी रायगढ़, एसएसपी रायगढ़ एवं सभी वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले के सभी प्रधान आरक्षक से वरिष्ठतम क्रम के सभी पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे । रक्षित निरीक्षक एवं थाना, चौकी प्रभारियों को थाना, चौकी, रक्षित केन्द्र व विभिन्न शाखाओं में कार्यरत जवानों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये गये हैं ।
Pokerace99
Danatoto
Linetogel
shiokambing2
Pasarantogel
swap Tether in Vienna
Ziatogel
medyum
Koitoto
online casino ontario
AI crypto market making
crypto trend prediction AI
barcatoto
VigorMuse
justlend v1
What is JustLend?
utilaje constructii Ilfov
Porn
Udintogel
ufasnakes
UFABET
ingrijire medicala seniori Domnesti
interventie logopedica Constanta
consiliere vocationala Constanta
indratogel
Pokerace99
kepritogel
Totobet
This post gave me a new perspective.
This post gave me a new perspective.
Great insights, I’ll apply this in my work.
Excellent job, keep up the great work.
Nice write-up, I’ll definitely bookmark this.
Thanks for sharing your expertise.
Clear and precise, well written.
I found this article extremely helpful.
fuck putin
Thanks for sharing your expertise.
Ideal homes Portugal award winning team
Ideal homes Portugal a place in the sun