Site icon chattisgarhmint.com

लैलूंगा व घरघोड़ा में पीडीएस चावल की आपूर्ति व्यवस्था सुव्यवस्थित, आवश्यक भंडारण कार्य प्रगतिरत

कलेक्टर ने लैलूंगा घरघोड़ा में पीडीएस चावल आपूर्ति की समीक्षा की

रायगढ़, 31 दिसंबर 2025। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने जिले के आदिवासी विकासखंड लैलूंगा एवं घरघोड़ा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत चावल की आपूर्ति एवं भंडारण व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जिला रायगढ़ से विस्तृत जानकारी ली गई।
समीक्षा में जिला प्रबंधक, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रायगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि आवंटन माह जनवरी 2026 के लिए पीडीएस चावल का भंडारण शासन के निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है। विकासखंड घरघोड़ा में 1657.88 मीट्रिक टन के निर्धारित आवंटन के विरुद्ध वर्तमान में 1652.88 मीट्रिक टन चावल उपलब्ध है। वहीं लैलूंगा विकासखंड में 1170.27 मीट्रिक टन के सापेक्ष वर्तमान उपलब्धता 468.46 मीट्रिक टन दर्ज की गई है।
जिला प्रबंधक ने बताया कि लैलूंगा विकासखंड में उचित मूल्य दुकानों के लिए शेष 701.81 मीट्रिक टन चावल के भंडारण की प्रक्रिया सतत रूप से जारी है। इसके लिए मार्कफेड मुख्यालय रायपुर के द्वारा सारंगढ़ जिले से सरप्लस चावल 999 मीट्रिक उपलब्ध कराया है, जिसमें से 317 मीट्रिक टन तथा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत रायगढ़ जिले की मिलरो से 985 मीट्रिक टन चावल प्राप्त किया जा रहा है। इस प्रकार कुल 1302 मीट्रिक टन चावल उपलब्ध हो होगा, जिससे शेष आवश्यकता की पूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी है।
समीक्षा में यह भी बताया गया कि पीडीएस चावल का भंडारण कार्य निरंतर प्रगतिरत है तथा आगामी आवंटन माह फरवरी 2026 के लिए भी आवश्यक तैयारी की जा रही है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न आपूर्ति व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए विभागीय समन्वय एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर ने लैलूंगा घरघोड़ा में पीडीएस चावल आपूर्ति की समीक्षा की

रायगढ़, 31 दिसंबर 2025। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने जिले के आदिवासी विकासखंड लैलूंगा एवं घरघोड़ा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत चावल की आपूर्ति एवं भंडारण व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जिला रायगढ़ से विस्तृत जानकारी ली गई।
समीक्षा में जिला प्रबंधक, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रायगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि आवंटन माह जनवरी 2026 के लिए पीडीएस चावल का भंडारण शासन के निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है। विकासखंड घरघोड़ा में 1657.88 मीट्रिक टन के निर्धारित आवंटन के विरुद्ध वर्तमान में 1652.88 मीट्रिक टन चावल उपलब्ध है। वहीं लैलूंगा विकासखंड में 1170.27 मीट्रिक टन के सापेक्ष वर्तमान उपलब्धता 468.46 मीट्रिक टन दर्ज की गई है।
जिला प्रबंधक ने बताया कि लैलूंगा विकासखंड में उचित मूल्य दुकानों के लिए शेष 701.81 मीट्रिक टन चावल के भंडारण की प्रक्रिया सतत रूप से जारी है। इसके लिए मार्कफेड मुख्यालय रायपुर के द्वारा सारंगढ़ जिले से सरप्लस चावल 999 मीट्रिक उपलब्ध कराया है, जिसमें से 317 मीट्रिक टन तथा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत रायगढ़ जिले की मिलरो से 985 मीट्रिक टन चावल प्राप्त किया जा रहा है। इस प्रकार कुल 1302 मीट्रिक टन चावल उपलब्ध हो होगा, जिससे शेष आवश्यकता की पूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी है।
समीक्षा में यह भी बताया गया कि पीडीएस चावल का भंडारण कार्य निरंतर प्रगतिरत है तथा आगामी आवंटन माह फरवरी 2026 के लिए भी आवश्यक तैयारी की जा रही है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न आपूर्ति व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए विभागीय समन्वय एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए।

Exit mobile version