पुलिस ने समिति सदस्यो को निर्देश का पालन करने का दिया आदेश
26 अगस्त, रायगढ़। आगामी गणेश उत्सव को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु आज 26 अगस्त 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और विद्युत विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शहर की गणेश उत्सव समितियों एवं जनप्रतिनिधियों की शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा (आईपीएस) ने की।
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने समिति सदस्यों से कहा कि गणेश उत्सव धार्मिक आस्था का प्रतीक है, अतः प्रतिमा स्थापना से लेकर विसर्जन तक सभी आयोजनों में मर्यादा और गरिमा का पालन करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी समितियां अपने कार्यक्रम की जानकारी संबंधित थाना क्षेत्र को दें और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। ध्वनि यंत्रों के उपयोग में माननीय न्यायालय की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा तथा रात में तेज आवाज में डीजे बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी पंडाल के कारण यातायात अवरुद्ध नहीं होना चाहिए, फुहड़ गाने और शराब सेवन की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। साथ ही रात के समय पंडाल में दो सदस्य सुरक्षा हेतु अनिवार्य रूप से मौजूद रहें।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने समितियों को अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेने और बरसात के मौसम को देखते हुए तार की सुरक्षित टेपिंग सहित सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए। नगर निगम अधिकारियों ने प्रत्येक पंडाल में डस्टबिन रखने, प्लास्टिक का उपयोग न करने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारीगण ने बताया कि जबरदस्ती चंदा वसूली पर कड़ी कार्यवाही होगी और किसी भी तरह के विवाद या झगड़े की स्थिति उत्पन्न न होने दी जाए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़े कदम उठाए जाएंगे और पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी।
इस अवसर पर तहसीलदार रायगढ़ श्री शिव कुमार डनसेना, उपायुक्त नगर निगम श्री सुतीक्ष्ण यादव, नगर निरीक्षक श्री सुखनंदन पटेल, श्री प्रशांत राव, श्री मोहन भारद्वाज, नायब तहसीलदार श्री शुभम कुमार, सहायक उपनिरीक्षक श्री आशिक रात्रे, विद्युत विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर श्री पंकज कुमार सहित जनप्रतिनिधि और समिति सदस्य श्री दीपक पांडे, श्री शेख सलीम नियारिया, श्री शाखा यादव, श्री दीपक गहलोत, श्री अब्दुल वाजिद खान, श्री संदीप सिंह, श्री चक्रधर पटेल, श्री संतोष दास, श्री हेमंत जायसवाल, श्री नारायण साहू, श्री संतोष कुमार सिंह, अनिल चौहान, श्री विशाल यादव, श्री राज यादव, श्री गगन कुर्रे, श्री राहुल राज, श्री बदल सिंह, श्री विपुल सिंह, श्री शिव सिंह ठाकुर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पुलिस और प्रशासन को आश्वस्त किया कि गणेश उत्सव के दौरान वे शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करेंगे।