कलेक्टर श्री गोयल ने प्राप्त आवेदनों पर उचित कार्यवाही के दिए निर्देश
रायगढ़,1 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने सृजन सभाकक्ष में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय जनदर्शन में आज जनसामान्य से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने आवेदकों से उनकी मांग, शिकायत एवं उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदनों की जांच कर यथा शीघ्र निराकरण की बात कही। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी आवेदनों के समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर श्री रवि राही सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्राम चिल्कागुड़ा निवासी श्री कमलेश चौहान एवं वहां के रहवासियों ने पेयजल की समस्या को लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर श्री गोयल को बताया कि ग्राम दनौट से लगभग 3 किलोमीटर दूर बस्ती है, जहां पेयजल की समस्या है, जहां कुछ दिन के लिए कुएं का उपयोग करते हैं लेकिन गर्मी में परेशानी होती है। उन्होंने हैंड पंप खनन की मांग की। कलेक्टर श्री गोयल ने ईई पीएचई को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम तड़ोला के निवासी शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन की मांग के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय तड़ोला की स्थापना एवं शाला भवन निर्माण 1953 में हुआ था। जिसे शासन द्वारा जर्जर घोषित किया जा चुका है किंतु भवन के अभाव में इसी भवन में शाला संचालित की जा रही है। शाला भवन कच्चा एवं छप्पर होने के कारण बारिश के मौसम में कक्षाओं में पानी भर जाता है, जिससे अध्यापन कार्य पूरी तरह प्रभावित होता है। बालिकाओं के लिए बनाए गए शौचालय पूरी तरह जर्जर हो चुके है। उन्होंने विद्यालय में एक भवन एवं बालक- बालिकाओं हेतु शौचालय की मांग की। कलेक्टर श्री गोयल ने सीईओ जिला पंचायत को जांच कर आवश्यकतानुसार निर्माण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लैलूंगा के रूडूकेला निवासी श्री प्रकाश पैकरा आरबीसी 6-4 के तहत सहायता राशि प्रदान करने की मांग आवेदन कर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनके भैया पवन कुमार पैकरा का कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई थी। जिसका उन्होंने संपूर्ण दस्तावेज संलग्न किया है। उन्होंने आग्रह किया कि आरबीसी 6-4 के तहत उन्हें सहायता राशि प्रदान किया जाए। जिस पर कलेक्टर श्री गोयल ने एसडीएम लैलूंगा को आवेदन की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। तमनार के ग्राम कचकोबा निवासी दयाराम रेशम विभाग अंतर्गत अनुदान राशि के संबंध में शिकायत आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि रेशम विभाग द्वारा उनके साथ सात अन्य किसानों खेत में शहतूत पौधा लगाने हेतु 5 लाख 20 हजार की अनुदान राशि स्वीकृत की गई थी। अनुदान के तहत रेशम विभाग द्वारा शहतूत लगाने हेतु तथा कीट पालन हेतु मकान निर्माण हेतु 3 लाख प्रदान किया गया तथा पौधे हेतु 2 लाख 20 हजार रुपए की राशि आज पर्यंत तक फील्ड ऑफिसर द्वारा प्रदान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राशि नहीं मिलने से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने फील्ड ऑफिसर पर कार्यवाही करते हुए शेष राशि प्रदान करवाने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री गोयल रेशम विभाग को आवेदन का उचित निराकार के निर्देश दिए।
जनपद पंचायत लैलूंगा के तहत विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुकडेगा में कार्यरत नर्स को हटाने की मांग को लेकर शिकायत आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि कार्यरत नर्स द्वारा मरीजों से अपशब्द एवं ईलाज से संबंधित लापरवाही की शिकायत की साथ ही कार्यरत नर्स को यथा शीघ्र हटाने की मांग की। कलेक्टर श्री गोयल ने आवेदन पर स्वास्थ्य विभाग को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। रायगढ़ निवासी राजेश्वरी नामदेव बच्चों की पढ़ाई के संबंध में आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंची थी। उन्होंने बताया कि वह अकेली रहकर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है। उन्होंने अपने बेटे के लिए आरटीई के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु कोशिश की परंतु उनकी बेटे के लिए क्लास वन के लिए कोई भी स्कूल उपलब्ध नहीं दिख रहा है। उन्होंने अपने बेटे को अच्छे स्कूल में पढऩे हेतु मार्गदर्शन के लिए निवेदन किया। कलेक्टर श्री गोयल ने डीईओ को उचित मार्गदर्शन हेतु निर्देशित किया।
ग्राम पंचायत सूर्री निवासी पूजा पटेल राशन कार्ड से अपना नाम कटवाने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सुर्री में माता-पिता के साथ उनका नाम राशन कार्ड में जुड़ा हुआ है। लेकिन उनकी शादी अन्य जिले में होने के कारण वह अपना नाम ससुराल के राशन कार्ड में जुड़वाना चाहती है। उन्होंने राशन कार्ड से नाम कटवाने का आग्रह किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बरौना कुंडा के निवासियों ने राशन प्रदाय ना करने के संबंध में शिकायत लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में अगस्त 2024 का राशन प्रदाय नहीं किया गया है एवं दुकान संचालक को कहने पर उचित जवाब नहीं दिया जा रहा है। आज पर्यंत तक चावल का वितरण नहीं से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कार्यवाही करने एवं राशन प्रदाय करने की मांग की है। कलेक्टर श्री गोयल ने खाद्य अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनदर्शन में कलेक्टर श्री गोयल के सामने लोगों ने रखी अपनी मांग, शिकायत एवं समस्याएं

Sell My House Fast In Tampa, FL
shiokambing2
Linetogel
Pokerace99
Danatoto
sell USDT in Birmingham
Pasarantogel
swap USDT in Spain
Koitoto
almanya medyum
top 10 online casinos ontario
free AI crypto trading bot
AI for identifying new crypto gems