• Sat. Aug 30th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना , ईश्वर प्रसाद नायक को भारी भरकम बिजली बिल से मिली मुक्ति, घर को मिली आर्थिक मजबूती

Bychattisgarhmint.com

Aug 18, 2025

आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पेश कर रहे मिसाल
रायगढ़, 18 अगस्त 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना रायगढ़ जिले के लोहरसिंह गांव के ईश्वर प्रसाद नायक के लिए वरदान साबित हुई है। कभी बिजली के भारी-भरकम बिलों से परेशान रहने वाले ईश्वर प्रसाद ने इस योजना को अपनाकर न सिर्फ अपनी समस्या को हल किया है, बल्कि आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई मिसाल भी पेश की है।
          ईश्वर प्रसाद नायक ने अपने घर की छत पर 3 किलोवॉट (्यङ्खक्क) का रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाया। इस कदम ने उनके जीवन को पूरी तरह से बदल दिया। जहां पहले बिजली का बिल उनके मासिक बजट का एक बड़ा हिस्सा हुआ करता था, वहीं अब उनकी कहानी पूरी तरह से अलग है। अप्रैल 2025 में उनके सोलर प्लांट ने 267 यूनिट बिजली पैदा की, जिससे उन्हें बिल में 577 रुपए की छूट मिली और उन्हें केवल 50 रुपए का भुगतान करना पड़ा। मई 2025 में तो यह बदलाव और भी शानदार रहा। उनके सोलर प्लांट ने 362 यूनिट बिजली उत्पन्न की, जिससे उन्हें 950 रुपए की पूरी छूट मिली और उनका बिजली बिल शून्य हो गया। श्री नायक का मानना है कि यह योजना सिर्फ पैसे बचाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसने उन्हें मानसिक रूप से भी चिंतामुक्त कर दिया है। अब उनका घर आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है और वे पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। 
योजना की सब्सिडी और आर्थिक लाभ
पीएम सूर्य घर योजना के तहत सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता दी जाती है, जिससे सौर ऊर्जा प्लांट लगाना काफी सस्ता हो जाता है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 1 किलोवॉट क्षमता का प्लांट से हर महीने औसतन 120 यूनिट बिजली बनती है। इस पर केंद्र से 30,000 रुपए और राज्य से 15,000 रुपए की सब्सिडी मिलती है, यानी कुल 45,000 रुपए की सहायता प्रदान की जाती हैं। 2 किलोवॉट क्षमता का प्लांट से हर महीने औसतन 240 यूनिट बिजली बनती है। इस पर कुल 90,000 रुपए की सब्सिडी (केंद्र से 60,000 + राज्य से 30,000 रुपए) मिलती है। 3 किलोवॉट क्षमता का प्लांट से  हर महीने औसतन 360 यूनिट बिजली बनती है। इस पर कुल 1,08,000 रुपए की सब्सिडी (केंद्र से 78,000 + राज्य से 30,000 रुपए) मिलती है। इस पर ऋण की सुविधा भी उपलब्ध है। आवेदन प्रक्रिया और अधिक जानकारी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। उपभोक्ता स्वयं https://pmsuryaghar.gov.in/#/    पोर्टल पर लॉग इन करके या पीएम सूर्य घर मोबाइल ऐप, सीएसपीडीसीएल की वेबसाइट, मोर बिजली ऐप और टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, नजदीकी बिजली दफ्तर से संपर्क किया जा सकता है। इस योजना के तहत, उपभोक्ता ऑनलाइन ही अपने पसंद के वेंडर का चयन भी कर सकते हैं।