● रायगढ़, 27 जुलाई 2025- "सुरक्षित सुबह” अभियान के अंतर्गत रायगढ़ पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में CCTV के प्रति नागरिकों की सहभागिता को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना जूटमिल में पदस्थ आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ ने अपने मोहल्ले की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तेलीपारा, धोबीपारा स्थित अपने निवास के बाहर दो सीसीटीवी कैमरे स्थापित किया गया । आरक्षक पुरसेठ का निवास चांदनी चौक से बस स्टैंड मार्ग पर स्थित है, जो एक प्रमुख आवागमन क्षेत्र है। विदित हो कि वर्तमान में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में जिलेभर में “सुरक्षित सुबह” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सार्वजनिक एवं निजी परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अभियान से प्रेरित होकर आरक्षक पुरसेठ ने न केवल अपने घर के सामने और तेलीपारा-धोबीपारा मार्ग को कवर करते हुए अत्याधुनिक कैमरे लगवाए, बल्कि अपने वार्ड पार्षद और मोहल्लेवासियों को भी अभियान की जानकारी देकर उन्हें कैमरे लगाने हेतु प्रेरित किया । उनके इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की है और कई नागरिकों ने स्वयं भी अपने घरों के बाहर कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। रायगढ़ पुलिस का “सुरक्षित सुबह” अभियान नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से शहर को और अधिक सुरक्षित, सतर्क और जागरूक बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल है। आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ का यह योगदान न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करता है, बल्कि समाज को सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश भी देता है।
पुलिसकर्मी ने मोहल्ले की सुरक्षा के लिए लगाए कैमरे, “सुरक्षित सुबह” अभियान के तहत आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ की पहल
