रायगढ़, 11 जुलाई 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का जिला स्तरीय शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में किया गया। जिसकी थीम ( नन्ही कुटुम्ब सखी कुटुम्ब)था। इस अवसर पर परिवार नियोजन के स्थायी-अस्थायी साधनों उपयोग एवं फायदे के बारे में जानकारी दी गई। परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा चलाया जाएगा। इस दौरान ग्राम स्तर से लेकर, जिला स्तर तक विशेष अभियान चलाकर पुरूष एवं महिला नसबंदी के प्रति फैली अज्ञानता एवं भ्रांतियों को दूर किया जाएगा। पखवाड़े के दौरान ए.एन.एम और मितानिनें घर-घर जाकर चिन्हांकित हितग्राहियों को परिवार नियोजन के स्थायी विधि जैसे- एन.एस.व्ही.टी, एल.टी.टी, सी.टी.टी, एवं सी-सेक्शन सीजेरियन के साथ ही महिला नसबंदी की जानकारी दे रहे है। अस्थायी विधि- अनचाहे गर्भ की रोकथाम ,चाहे गये बच्चे पैदा करना, दो बच्चो के बीच में पर्याप्त अंतर कायम रखना, परिवार नियोजन की अस्थायी विधियाँ जैसे-गर्भ निरोधक टेबलेट माला-एन, टेबलेट माला-डी, टेबलेट छाया, टेबलेट ई-पिल्स, कॉपर-टी 380, मल्टी लोड 375, अंतरा इंजेक्शन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया। ये सभी साधन समस्त शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता हैं छोटा और स्वास्थ्य परिवार सुखी जीवन का आधार है।
शुभारंभ कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी. पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, ख्ंाड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.आर.पैंकरा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.नैन्सी लकड़ा, बीईटीओ श्री विनोद एक्का, बीडीएम श्री सुनीत कुजुर, पर्यवेक्षक श्री रोहित डनसेना, डीईओ श्री चंद्रभान सिदार, एन.एम.ए श्री बी.एस. नायक, नर्सिंग सिस्टर श्रीमती गीता चौधरी, स्टाफ नर्स श्रीमती सरिता साहु, ममता साहू, नेहा पटेल, परिवार नियोजन परामर्श दाता श्रीमती विनिता नायक, आर.एच.ओ. श्रीमती नमिता बोहिदार, श्री कुमार सिंह सिदार, मितानिन प्रेरक व हितग्राही उपस्थित थे।
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का हुआ जिला स्तरीय शुभारंभ
