• Sat. Aug 30th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

40 वें चक्रधर समारोह की तैयारियां शुरू

Bychattisgarhmint.com

Aug 19, 2025

कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

रामलीला मैदान में तैयार हो रहा विशाल डोम

रायगढ़, 19 अगस्त 2025/ 27 अगस्त से 5 सितंबर तक होने वाले 40 वें चक्रधर समारोह की तैयारियां रामलीला मैदान में शुरू हो चुकी हैं। मैदान में कार्यक्रम के लिए विशाल डोम और मंच तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने अधिकारियों के साथ रामलीला मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी भी इस दौरान उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने डोम पंडाल तैयार किए जाने के बारे में जानकारी ली। डोम में सेक्टर वार बैठक व्यवस्था, लाइटिंग के साथ मंच के लिए आवश्यक तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल में प्रवेश द्वार, बेरीकेडिंग, पार्किंग, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्रीन रूम में कलाकारों के सुविधा के लिए आवश्यक इंतेजाम करने के लिए कहा। कार्यक्रम स्थल की नियमित सफाई और बारिश के मद्देनजर जल निकासी की समुचित व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। समारोह में प्रस्तुति के लिए आने वाले कलाकारों के आगमन और ठहरने के संबंध में आवश्यक प्रबंध के निर्देश दिए गए। कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिता स्थल पर भी मंच और मुकाबलों के लिए जरूरी इंतेजाम करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने अधिकारियों से कहा कि सभी कार्य तय समय से पहले पूर्ण कर लिए जाएं। कलाकारों से समन्वय व मंचीय व्यवस्था के लिए जिन्हें जिम्मेदारी दी गई है वे अपनी तैयारी पूरी कर लें। इस दौरान एडीएम श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, ईई पीडब्ल्यूडी श्री अमित कश्यप, तहसीलदार श्री शिव डनसेना, जिला शिक्षाधिकारी डॉ के.व्ही.राव, डीपीओ श्री एल.आर.कच्छप, खनिज अधिकारी श्री रमाकांत सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *