बिरहोर समुदाय के 83 लोगों का बना जाति एवं 42 का बना जन्म प्रमाण पत्र
रायगढ़, 3 जनवरी 2024/ प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान-पीएम जनमन के तहत छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजातियों को शिविर के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल की गई है। योजना के तहत लोगों के घरों तक पहुंचकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी और प्रशासनिक अमला विशेष पिछड़ी जनजातियों के पंचायत, बसाहट, टोला और पारा तक पहुंच कर सहज तरीके से लोगों के बीच योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। शिविर में विशेष पिछड़ी जनजातियों को मुख्य धारा से जोडऩे के लिए भारत सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसमें नवीन आधार कार्ड निर्माण, आयुष्मान कार्ड निर्माण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, जाति प्रमाण पत्र जारी करना, वन अधिकार पट्टा वितरण आदि शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को इन विशेष पिछड़ी जनजातियों के द्वार तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जनपद पंचयत धरमजयगढ़ अंतर्गत विकासखण्ड के कुम्हीचुवां, दर्रीडीह, सिवार, ढोढागांव, रायमेर, नकना, खम्हार, सोहनपुर, खर्रा, कीदा, कटाईपाली डी, जबगा, रूंवाफूल, ओंगना, जमरगा व जमरगीडी ग्राम पंचायतों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर समुदाय पंचायतों में 01 से 05 दिसम्बर तक प्रधानमंत्री जनमन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आज ग्राम पंचायत कीदा व खर्रा में जनमन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धरमजयगढ़ श्री शिव कुमार टंडन द्वारा बिरहोर समाज को 17 जाति प्रमाण पत्र एवं 02 जन्म प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत ढोढागांव बसाहट बसंतपुर में 41 जाति प्रमाण पत्र एवं 20 जन्म प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत कटाईपाली डी आश्रित ग्राम सकरलिया में 15 जाति प्रमाण पत्र एवं 10 जन्म प्रमाण-पत्र तथा ग्राम पंचायत रायमेर में 10 जाति प्रमाण पत्र एवं 10 जन्म प्रमाण पत्र बनाया गया। साथ ही अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी सहित शासन के अन्य समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित होकर जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया जा रहा है जिससे उक्त ग्राम में निवासरत विशेष पिछड़ी, जनजातियों को लाभान्वित किया गया है। जिला स्तर से श्री कुमार तीर्थ बुद्ध क्षेत्र संयोजक शिविर के नोडल भी उपस्थित रहे।