• Sat. Jan 17th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

महिला सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता को लेकर जिले में जन-जागरूकता अभियान, स्कूल व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित

Bychattisgarhmint.com

Jan 8, 2026

रायगढ़, 08 जनवरी । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशाश-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में जिले में महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान के तहत आज थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय तथा थाना लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम बिरसिंघा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रभारी थाना चक्रधरनगर उप निरीक्षक गेंदलाल साहू, महिला थाना की सहायक उप निरीक्षक सरस्वती महापात्रे एवं साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह और रेणु सिंह द्वारा छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान छात्राओं को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन ठगी, साइबर अपराधों से बचाव, आपात स्थिति में त्वरित सहायता लेने के उपाय तथा महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनी प्रावधानों के बारे में भी समझाया गया। इस दौरान महिला थाना की प्रधान आरक्षक प्रमिला महंत, महिला आरक्षक माधुरी राठिया (थाना चक्रधरनगर) भी मौजूद रही ।

● ग्राम बिरसिंघा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम थाना लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम बिरसिंघा में थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों की जानकारी देते हुए घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, दहेज प्रताड़ना एवं अन्य अपराधों से बचाव के कानूनी उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही जिले में चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के महत्व को रेखांकित करते हुए सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में तेज रफ्तार से वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना एवं ओवरस्पीडिंग को प्रमुख कारण बताया गया और इससे होने वाले जान-माल के नुकसान के प्रति महिलाओं और छात्राओं को जागरूक किया गया। थाना प्रभारी ने लैलूंगा क्षेत्र में शराबबंदी को लेकर महिलाओं द्वारा दिखाई जा रही जागरूकता और साहसिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों के तरीकों, उससे बचाव तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में ग्राम की सैकड़ों महिलाएं एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने जागरूकता संदेश को गंभीरता से ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *