• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण सह सद्भावना शिविर में अंताक्षरी में रायगढ़ जिले ने किया टॉप

Bychattisgarhmint.com

Oct 23, 2024

रायगढ़, 23 अक्टूबर 2024/ राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस जंबूरी 2024 का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालय पुलगांव, दुर्ग में 18 से 22 अक्टूबर 2024 तक आवासीय प्रशिक्षण एवं सद्भावना शिविर आयोजित हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 33 जिलों के जूनियर रेडक्रॉस के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पांच दिवसीय आवासीय शिविर में विभिन्न गतिविधियां रंगोली, क्विज (प्रश्नोत्तरी), लोकनृत्य, झांकी प्रदर्शनी, लोकगीत, हस्तकला, पेटिंग, मार्चपास्ट, गणवेश, फस्र्ट एड प्रदर्शन, हस्तकला, पेटिंग, फिजिकल डिस्प्ले, अंताक्षरी प्रतियोगिता, फूड जंक्शन (व्यजनों की प्रदर्शनी) आयोजित हुई। जिसमें रायगढ़ की टीम ने सभी में भाग लेते हुए अंताक्षरी प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर रायगढ़ जिले का मान बढ़ाया है।
            कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के दिये गये निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.राव, डीएमसी नरेंद्र चौधरी, एपीसी भुवनेश्वर पटेल, आलोक स्वर्णकार के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले से बालक पुसौर, रेंगालपाली, कोंडपाली, गोर्रा, छिछोरउमरिया के 18 बालक और 08 बालिकाएं एक पुरुष काउंसलर कुलमणि महानदिया एक महिला काउंसलर डॉ कुमुदिनी भोई, सहयोगी शिक्षक सुमित शर्मा दल प्रभारी व्याख्याता बीर सिंह के नेतृत्व में रायगढ़ टीम दुर्ग के लिये रवाना हुई थी। 
          प्रशिक्षण में रेडक्रॉस का इतिहास, जूनियर रेडक्रॉस का उदय, रेडक्रॉस एवं जूनियर रेडक्रॉस का मौलिक सिद्धांत, जिनेवा कन्वेन्शन एक्ट, रेडक्रॉस प्रतीक चिन्ह एवं रेडक्रॉस को नोबल प्राईज पर व्याख्यान, जूनियर्स एवं काउंसलर्स के कार्य व दायित्व, फस्र्ट एड प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण विभिन्न विषयों पर कार्यशाला का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण का लाभ उठाते हुए रेडक्रॉस के सिद्धांतों को समझा और रेडक्रॉस का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा मित्रता का अपने जीवन में आत्मसात किया। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को दुर्ग जिला के विभिन्न स्थान जिनमें जैन मंदिर, आईआईटी भिलाई, मैत्री बाग (चिडिय़ा घर)भिलाई एवं पुलिस मुख्यालय भिलाई का भ्रमण कराया गया। जिससे विद्यार्थियों के मन में तार्किक सोच विकसित होती है। जिला स्तर के सभी अधिकारियों ने सभी छात्रों, मार्गदर्शक शिक्षकों को रेडक्रॉस जम्बूरी में रायगढ़ का प्रतिनिधित्व कर अंताक्षरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *