• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

रायगढ़ नगर निगम जनसमस्या निवारण शिविर आज से

Bychattisgarhmint.com

Jul 28, 2024


29 से 9 अगस्त 11 जगहों पर 48 वार्डों के लिए लगेगा शिविर


रायगढ़। जनसमस्या निवारण शिविर 29 जुलाई 2024 को वार्ड क्रमांक 33, 34, 35 के लिए सामुदायिक भवन गांधीनगर काशीराम चौक पर आयोजित होगा। शिविर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा।
शासन के निर्देशानुसार निगम प्रशासन द्वारा 29 जुलाई 2024 से जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन वार्ड क्रमांक 33, 34, 35 के लिए सामुदायिक भवन गांधीनगर काशीराम चौक पर आयोजित होगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। निगम प्रशासन द्वारा तैयार किए गए शेड्यूल में 29 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक शहर के 48 वार्डों के लिए 11 चिन्हांकित स्थानों पर शिविर का आयोजन होगा। बरसात के मौसम को देखते हुए शिविर स्थलों का चयन विभिन्न वार्डों के बीच में स्थित सामुदायिक भवनों में किया गया है। शिविर में नल कनेक्शन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण, नलों में पानी नहीं आना, नालियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पटना, स्ट्रीट लाइट के मरकरी, बल्ब, ट्यूब का बंद रहना, संपत्तिकर व अन्य करों की वसूली,आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, पीएम स्व निधि योजना, आधार कार्ड अपडेट, विवाह पंजीयन के आवेदन लिए जायेंगे। शिविर में महिला एवं बाल विकास, नजूल विभाग, खाद्य विभाग एवं जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के स्टाल लगेंगे, जहां संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इन सभी विभागों से संबंधित भी आवेदन शिविर में लिए जायेंगे। इस दौरान निःशुल्क हेल्थ कैंप एवं अन्य विविध कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। निगम प्रशासन द्वारा निगम क्षेत्र के निवासियों से शिविर स्थल पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *