Site icon chattisgarhmint.com

रायगढ़ पुलिस सफल, रायगढ़ के एक्सिस बैंक डकैती कांड के आरोपी पकड़ाए

रामानुजगंज रास्ते से झारखंड भाग रहे थे आरोपी

रायगढ़ पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को पकड़ा

रायगढ़, एक्सिस बैंक की लूटपाट कांड में रायगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, रायगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को धर दबोचा है, रायगढ़ शहर के ढिमरापुर चौक स्थित एक्सिस बैंक में सुबह बैंक खोलते साथ कुछ हथियार बंद लूटेरो ने कट्टा दिखाकर करोड़ों की लूटपाट करके फरार हो गए थे उसके बाद बिलासपुर आई जी के नेतृत्व में छः टीम बनाकर सभी जगह छापेमारी का काम शुरू किया, और राज्य की सभी सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी टीम को सतर्क किया गया, इसी बीच रायगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक रामानुजगंज के रास्ते से ओढिसा जा रही है, जिसमे तलाशी के दौरान कुछ बैग नजर आए, बैग की तलाशी करने पर पता चला की बैग के अंदर बहुत सा कैश और ज्वैलरी है, रामानुजगंज की जांच टीम ने तत्काल रायगढ़ पुलिस अधिकारी को संदेश भेजा और सभी समान की जांच की गई , रायगढ़ पुलिस ने आकर पुष्टि की ये सभी समान एक्सिस बैंक से लूटे गए है, फिरहाल रायगढ़ पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है और अगले कुछ घंटे में एक्सिस बैंक लूटपाट कांड का खुलासा करेगी ।

Exit mobile version