Site icon chattisgarhmint.com

रायगढ़ पुलिस की अवैध कबाड़ पर अब तक की बड़ी कार्रवाई, अवैध कबाड़ समेत 4.90 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त, 17 आरोपी गिरफ्तार

जिलेभर में 24 ठिकानों पर भोर में पुलिस टीम ले मारे छापे, 14 वाहन और कबाड़ गोदामों से करोड़ों की संपत्ति जब्

आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर भेजा गया रिमांड पर, अन्य थानों में कार्रवाई जारी

रायगढ़, 21 जनवरी । आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा के नेतृत्व में शहर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों की टीमों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से तड़के सुबह मुखबिर से प्राप्त सूचनाओं की तस्दीक करते हुए कबाड़ की खरीदी-बिक्री करने वालों के गोदामों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की गई। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाखा में तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो 10 चक्का ट्रक, दो माजदा वाहन, एक बोलेरो वाहन में लोड कबाड़ तथा ग्राम चिराईपानी रोड किनारे सिकंदर कबाड़ी के गोदाम से 46 टन कबाड करीब 2 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का अवैध कबाड़ जब्त किया गया। मौके पर हाईवा व ट्रक वाहनों में छोटी-बड़ी गाड़ियों के पार्ट्स, लोहे के पाइप, गोली, सरिया, एंगल, खाली सिलेंडर सहित हाइड्रोलिक मशीनें भी बरामद की गईं। इसी क्रम में पूंजीपथरा पुलिस टीम द्वारा 6 अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 3 ट्रक के साथ 6 आरोपियों को पकड़ा गया। इनके कब्जे से तीन ट्रक एवं लगभग 67 टन अवैध कबाड़ जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 34 लाख रुपये बताई गई है। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आरोपियों पर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है । वहीं पुसौर क्षेत्र में 3 अलग-अलग स्थानों पर दबिश में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे एक टाटा 710 वाहन और 4 टन से अधिक कबाड जप्त किया गया है । इसी प्रकार चक्रधरनगर एवं भूपदेवपुर क्षेत्र में 3-3 स्थानों पर, कोतरारोड़ एवं खरसिया में 2-2 स्थानों पर तथा धरमजयगढ़ एवं तमनार में एक-एक स्थान पर कार्रवाई की गई। इस प्रकार जिलेभर में कुल 24 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए संपूर्ण कार्यवाही में 14 वाहन जिसमें हाईवा, ट्रक, टाटा 710 वाहन, माजदा और छोटा हाथी पिकअप वाहन के साथ 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से करीब 120 टन, 331 किलो अवैध कबाड़ जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ 90 लाख 54 हजार रुपये आंकी गई है। *इसके अतिरिक्त अन्य थानों में भी कार्यवाही जारी है* । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी ने बताया कि संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में यह विशेष अभियान चलाया गया है। अवैध कबाड़ कारोबार पर आगे भी इसी तरह सख्त और लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Exit mobile version