Site icon chattisgarhmint.com

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में रायगढ़ तहसीलदार सम्मानित


मतदाता सूची के शुद्धिकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी शुभकामनाएं

रायगढ़, 25 जनवरी 2026/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के पांच जिलों के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसी क्रम में रायगढ़ जिले से तहसीलदार श्री शिवकुमार डनसेना को मतदाता सूची के शुद्धिकरण हेतु संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्रभावी, योजनाबद्ध एवं परिणामोन्मुखी कार्य निष्पादन के लिए सम्मान प्रदान किया गया। 
           अभियान के दौरान पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, अपात्र प्रविष्टियों को हटाने तथा त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में उनके द्वारा किए गए कार्यों की राज्य स्तर पर सराहना की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी ने इस उपलब्धि पर तहसीलदार श्री डनसेना को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सक्रिय भूमिका एवं कार्यकुशलता से निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुदृढ़ हुई है। उन्होंने इसे जिले के लिए गौरव का विषय बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version