प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली रीना श्रीवास की जिंदगी, पक्का आवास का सपना हुआ साकार
रायगढ़, 16 अप्रैल 2025/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने जिले के लाखों परिवारों के सिर पर सुकून का छत देने का कार्य कर रही है। जिससे हितग्राहियों को सुरक्षा का भाव मिलने के साथ है उनके जीवन स्तर में बदलाव भी आया है। पीएम आवास योजना के तहत जनपद पंचायत लैलूंगा के ग्राम पंचायत कुंजारा निवासी रीना श्रीवास को अपने आवास का सपना पूरा करने का अवसर मिला।
रीना श्रीवास ने बताया कि उनके पति सैलून में कार्य कर अर्जित आय से घर की जिम्मेदारी उठा रहे है, जिससे बचत हो पाना कठिन है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनका कच्चा मकान जर्जर स्थिति में था। जिससे बरसात के दिनों में घर में पानी भर जाता था और परिवार को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत उन्हें पक्के मकान की स्वीकृति मिलने से दोगुनी खुशी के साथ उनके जीवन को एक नई दिशा दी।
रीना श्रीवास ने अपनी मेहनत और सरकार की मदद से आवास के कार्य को समय पर पूरा किया और बीते 30 मार्च 2025 को विधिवत गृह प्रवेश किया। गृह प्रवेश के इस खास मौके पर उन्होंने अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ नई शुरुआत की। रीना श्रीवास ने खुशी जाहिर करते हुए कहा अब हमारे पास खुद का पक्का घर है। बारिश के दिनों में अब डर नहीं रहेगा और बच्चों के लिए भी सुरक्षित माहौल रहेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ने हमें आवास के माध्यम से सम्मान और सुरक्षा का भाव महसूस करा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि योजना ने न केवल लोगों को घर दिया है, बल्कि उनके पक्के मकान के सपनों को भी साकार कर रही है।
सम्मान और सुरक्षा का भाव महसूस करा रही रीना श्रीवास

Linetogel
shiokambing2
Pokerace99
Pokerace99
Danatoto
Luxury777
Ziatogel
Ziatogel
p2p USDT in Madrid
togelon login
medyum
Alpaca Finance
convert USDT in Berlin
best paying online casino
AI crypto trading
NEAR Protocol AI
crypto arbitrage bot
crypto trading bot tutorial