• Thu. Nov 13th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

निर्वाचन व्ययों का लेखा प्रस्तुत नहीं करने वाले 4 विधान सभा क्षेत्रों के 16 प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर्स ने जारी किया नोटिस

Bychattisgarhmint.com

Nov 8, 2023

तीन दिवस के भीतर करना होगा व्यय लेखा अवलोकन हेतु प्रस्तुत

रायगढ़, 8 नवम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत व्यय प्रेक्षक के समक्ष निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने के कारण जिले की चार विधानसभा से 16 प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रत्याशियों को 72 घंटे के अंदर कारण दर्शित करते हुए अपना स्पष्टीकरण संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के समस्त प्रस्तुत करना होगा।
        भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में शामिल प्रत्याशियों के व्यय लेखा परीक्षण का कार्य जिला व्यय अनुवीक्षण दल द्वारा किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय निगरानी के लिए विधान सभावार दो व्यय प्रेक्षक भी नियुक्त किए गए है। अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय का तीन बार निरीक्षण किए जाने हेतु 6 नवम्बर, 10 नवम्बर एवं 15 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है। जिसमें अभ्यर्थी को उसके निर्वाचन व्यय से संबंधित जानकारी दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करनी होती है। 6 नवम्बर को हुए प्रथम व्यय लेखा परीक्षण में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के प्रत्याशी इबरार अहमद-निर्दलीय, कान्ति साहू-आजाद जनता पार्टी, राधेश्याम शर्मा-निर्दलीय, गोपाल प्रसाद अग्रवाल-आम आदमी पार्टी, भवानी सिंह सिदार-हमर राज पार्टी, सुनील मिंज-जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, सुरेन्द्र सिदार-निर्दलीय, गुरूवारी जीनत परवीन-निर्दलीय, अशोक गार्डिया-निर्दलीय एवं मधुबाई-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सहित कुल 10 प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा से मनीषा गोंड-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे),भजन सिदार-निर्दलीय, महेन्द्र कुमार सिदार-निर्दलीय, रघुवीर राठिया-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, सुनीति सत्यानंद राठिया-भारतीय जनता पार्टी सहित कुल 5 प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया से भवानी सिंह सिदार-हमर राज पार्टी द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है। इस प्रकार रायगढ़ जिले की चार विधानसभाओं से कुल 16 प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किए जाने पर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सभी को नोटिस जारी किया गया है।
         धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन में लेखा अवलोकन हेतु प्रस्तुत किया गया है किंतु अभ्यर्थी के छाया प्रेक्षण पंजी का मिलान से लेखा व्यय में अंतर पाये जाने पर धरमजयगढ़ विधानसभा से 02 अभ्यर्थियों में श्री लालजीत सिंह राठिया और श्री हरिश चन्द्र राठिया को नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार व्यय लेखा में अंतर के कारण लैलूंगा विधानसभा के 01 अभ्यर्थी श्रीमती विद्यावती सिदार और रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 03 अभ्यर्थियों में श्री प्रकाश नायक, श्री ओम प्रकाश चौधरी और श्री शंकर लाल अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है।


43 thoughts on “निर्वाचन व्ययों का लेखा प्रस्तुत नहीं करने वाले 4 विधान सभा क्षेत्रों के 16 प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर्स ने जारी किया नोटिस”
  1. Je suis epate par Azur Casino, il offre une experience dynamique. On trouve une gamme de jeux eblouissante, offrant des sessions live immersives. Il donne un elan excitant. Les agents sont toujours la pour aider. Les gains arrivent sans delai, parfois des offres plus consequentes seraient parfaites. Dans l’ensemble, Azur Casino est un must pour les passionnes. Notons egalement la plateforme est visuellement vibrante, ajoute une touche de dynamisme. Un avantage notable les paiements securises en crypto, propose des avantages uniques.
    Passer à l’action|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *