• Sun. Aug 31st, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

रिटर्निंग अधिकारियों ने विजयी उम्मीदवारों को प्रदान किए प्रमाण पत्र

Bychattisgarhmint.com

Dec 4, 2023

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 04 दिसंबर 2023/ विधानसभा सारंगढ़-17 में 109484 मत प्राप्तकर्ता कांग्रेस (आईएनसी) पार्टी के उम्मीदवार श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े को रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा ने विजयी प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्रीमती जांगड़े 29695 मतों से विजयी हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी दल के अभ्यर्थी शिवकुमारी सारधन चौहान को 79789 मत प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार बिलाईगढ़-43 के कांग्रेस (आईएनसी) पार्टी के श्रीमती कविता प्राण लहरे को 81647 मत प्राप्त हुआ और वे 17939 मतों से विजयी हुए। रिटर्निंग अधिकारी ने विजयी उम्मीदवार को श्रीमती कविता प्राण लहरे को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी दल के अभ्यर्थी डॉ. दिनेश लाल जांगड़े को 63708 मत प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *