निर्धारित समय-सीमा में कार्य संपादित करने के दिए गए निर्देश
रायगढ़, 7 नवम्बर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 4 नवम्बर से बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा जिले में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण प्रारंभ हो गया है। इस अभियान के अंतर्गत जिलेभर में मतदाता सूची को अद्यतन करने तथा नामों की शुद्धता सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में आज राज्य के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा जिला स्तरीय मास्टर टेªनरों का ऑनलाईन प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ ऐप में मतदाता के पिता एवं संतानों का नाम जोड़ने हेतु जानकारी दी गई। साथ ही निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण में मतदाताओं को गणना पत्रक वितरण कार्य का योजनाबद्ध तरीके से नियमित समीक्षा बीएलओ सुपरवाईजरों को किए जाने का निर्देश दिया गया, ताकि निर्धारित समय-सीमा में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य संपादित किया जा सके। जिला स्तरीय ऑनलाईन प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.प्रियंका वर्मा सहित निर्वाचन कार्य में जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत समीक्षा बैठक आयोजित

