कृषि एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम एवं वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी हुए शामिल
हितग्राहियों को वितरित की गई सामग्री
रायगढ़, 27 मई 2025/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ‘सुशासन तिहार 2025Ó के अंतर्गत रायगढ़ जिले के कबीर चौक में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम एवं वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी शामिल हुए।
कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के तीसरे चरण में समाधान शिविर में गांव-गांव में चौपाल लगाकर आप लोगों के बीच आ रहे है ताकि आपके माँग व समस्याओं की तात्कालिक और स्थायी समाधान हो। साथ ही समाधान शिविरों में विभागों के स्टॉल लगाए जाते है जिससे नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। सुशासन तिहार का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आमजनों से सीधा संवाद स्थापित करता है। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाएं के बारे में कहा कि हमारी सरकार द्वारा श्री रामलला दर्शन योजना, मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना, महतारी वंदना योजना, किसान भाइयों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है।
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रायगढ़ जिले में आधारभूत संरचनाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहर में प्रवेश करने वाली प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे आवागमन में सुगमता आएगी। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार बनते ही 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं और यह प्रक्रिया सतत रूप से जारी है। सर्वे सूची में शामिल सभी पात्र हितग्राहियों को आवास दिया जाएगा तथा वंचितों का सर्वे कर सूची में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में नालंदा परिसर का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है। किसानों के लिए पटेलपाली मंडी को हाइटेक एवं आधुनिक मंडी के रूप में विकसित किया गया है। रायगढ़ में ऑक्सीजोन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों के माध्यम से शासन-प्रशासन ने आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं का मौके पर निराकरण सुनिश्चित किया है। यह पहल राज्य सरकार के सुशासन और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली सहायता राशि व सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया, महापौर नगर पालिक निगम श्री जीवर्धन चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल, सभापति श्री डिग्रीलाल साहू, श्री अरूणधर दीवान, श्री सुरेश गोयल, श्री सुभाष पाण्डेय, श्री विवेक रंजन सिन्हा, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रायगढ़ के कबीर चौक में हुआ समाधान शिविर का आयोजन

Luxury333
Linetogel
Pokerace99
Pokerace99
shiokambing2
Danatoto
Pasarantogel
Ziatogel
Koitoto
dingdongtogel login
medyumlar
best online casinos ontario
crypto copy trading bots
Render (RNDR) crypto
VigorMuse
What is JustLend?
design UI/UX
utilaje constructii Ilfov
Udintogel
Bolagila
ingrijire medicala seniori Domnesti
terapie copil Constanta
hotel anvelope Mustang Bucuresti
kepritogel
indratogel
dezvoltare personala copii Constanta
I appreciate the effort you put into writing this.
Very useful post, thanks for the tips.
Great content, please keep posting more like this.