• Tue. Oct 14th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान स्वास्थ्य शिविर में 2266 गर्भवती महिलाओं की हुई स्क्रीनिंग 

Bychattisgarhmint.com

Sep 27, 2025

संतुलित आहार व नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति किया गया जागरूक


रायगढ़, 27 सितम्बर 2025/ शासन के निर्देशानुसार जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षित मातृत्व को प्रोत्साहित करने हेतु स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की महतारी, हम सबकी जिम्मेदारी थीम पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 2266 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।
          मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य शिविरों में गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक स्वल्पाहार कराया गया तथा गर्भावस्था के दौरान पोषण संबंधी जरूरी जानकारी दी गई। महिलाओं की हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, सिकल सेल, मलेरिया, एचआईवी, वजन और ऊंचाई की जांच की गई। साथ ही उन्हें आयरन, कैल्शियम टैबलेट दी गईं और स्वच्छता, तनाव प्रबंधन एवं प्रसवपूर्व तैयारी पर विशेष काउंसलिंग दी गई। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क सोनोग्राफी निजी एवं शासकीय केंद्रों में कराई गई। उन्हें लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर का विजिट भी कराया गया ताकि प्रसव से पहले मानसिक रूप से तैयार हो सकें।
         स्वास्थ्य विभाग ने सभी गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं से अपील की है कि वे इस अभियान का पूरा लाभ उठाएं और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करें। महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने, संतुलित आहार लेने और किसी भी स्वास्थ्य समस्या पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या आंगनबाड़ी से संपर्क करने हेतु जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *