• Sat. Aug 30th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

जब्त मादक पदार्थों का 10 सितम्बर को किया जाएगा विधिवत नष्टीकरण

Bychattisgarhmint.com

Aug 26, 2025

रायगढ़, 25 अगस्त 2025/ पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़ के अंतर्गत थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए गए मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत थानों से नष्टीकरण योग्य प्रकरणों की सूची एवं मूल प्रपत्र प्राप्त कर आवश्यक जांच एवं परीक्षण पूर्ण कर लिया गया है।
        समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि नष्टीकरण योग्य पाए गए मादक पदार्थों को 10 सितम्बर 2025 को प्रात: 11.00 बजे एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड, जामगांव स्थित भट्टी में विधिवत रूप से जलाकर नष्ट किया जाएगा। यह नष्टीकरण की कार्यवाही जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति के सदस्यों तथा पंचान (गवाहों) की उपस्थिति में की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *