Site icon chattisgarhmint.com

39 साल पुलिस विभाग में सेवा देकर सेवानिवृत हुए सहायक उप निरीक्षक धनेश डनसेना को सेवा सम्मान

31 January 2024

पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार समेत अधिकारियों ने किया सेवानिवृत्त का सम्मान

     रायगढ़ । जिला पुलिस बल रायगढ़ में सेवारत श्री धनेश कुमार डनसेना पुलिस विभाग में 39 साल सेवा देते हुए आज 31 जनवरी को सेवानिवृत हुए जिन्हें जिला पुलिस के अधिकारियों ने एसपी आफिस में आयोजित सादगी भरे सेवा सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित कर पुलिस विभाग से विदाई दी । सेवा सम्मान/विदाई कार्यक्रम में श्री धनेश डनसेना की पत्नी, उनकी दोनों बेटियां और पुत्र मौजूद थे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने धनेश डनसेना को कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी बताते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाएं देकर शॉल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया । इस अवसर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा, डीएसपी (IUCAW) श्रीमती निकिता तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिनव उपाध्याय, आर.आई. अमित सिंह समेत उपस्थित समस्त अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत्त को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दिया गया । बता दें कि श्री धनेश कुमार डनसेना अविभाजित मध्य प्रदेश के जिला पुलिस रायगढ़ में आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे जो करीब 30 वर्ष तक जिला अभियोजन कार्यालय रायगढ़ (DPO) में संबद्ध होकर सेवा दिए, जिसके बाद पिछले 7 साल से लगातार धनेश डनसेना पुलिस कार्यालय में प्रभारी डीसीबी शाखा के पद पर कार्यरत थे । डीसीबी शाखा से जिले में कायम होने वाले चिटफंड प्रकरणों, गुम इंसान, एनडीपीएस मामलों से जुड़ी जानकारी समग्र कर वरिष्ठ कार्यालयों को भेजी जाती है । श्री धनेश डनसेना के साथ कार्य करने वाले पुलिसकर्मी उन्हें अनुशासित एवं कार्य के प्रति जिम्मेदार अधिकारी बताते हैं ।
Exit mobile version