Site icon chattisgarhmint.com

विश्व हिंदी परिषद के शैक्षणिक प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी बने शिवमंगल शुक्ला

बिलासपुर । विश्व हिंदी परिषद नई दिल्ली भारत के छत्तीसगढ़ शैक्षणिक प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ.संगीता बनाफर ने विश्व हिंदी परिषद छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की हैं। ज्ञात हो यह संस्था हिंदी को विश्व भाषा बनाने और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

यह परिषद विश्व हिंदी परिषद हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए एक प्रमुख संगठन के रूप में कार्यरत् है। इसे विश्व स्तर पर स्थापित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर दुनिया में अखंडता और एकता स्थापित करते हुए हिंदी शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने संगठन द्वारा समय-समय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलनों के महत्व पर भी प्रकाश डाला।बैठक में संगठन के विस्तार पर भी चर्चा हुई और डॉ. बनाफर ने छत्तीसगढ़ शैक्षणिक प्रकोष्ठ का मीडिया प्रमुख शिवमंगल शुक्ला को बनाया जो की यूट्यूबर और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट है

Exit mobile version