Site icon chattisgarhmint.com

जेसीबी और पोकलेन से छोटे बड़े नालों की हो रही सफाई

6 December 2023


सड़क मोहल्ले और कालोनियों से प्रतिदिन कचरे उठाए जा रहे है

रायगढ़। शहर में बड़े नाले सहित छोटे नालों की सफाई कराए जा रहा है छोटे बड़े नालों एवम नालियों को अभियान के तहत साफ कराया जा रहा है नगर निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी प्रतिदिन हो रहे सफाई व्यवस्था का जायजा लेने शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करते है। जेसीबी और पोकलेन के माध्यम से शहर के छोटे बड़े नालों की सफाई कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा कालोनी, मोहल्लों, सडकों पर एकत्रित कचरे का उठाव भी किया जा रहा है।
तथा सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतने संबंधित विभाग को समझाइश देते है। मंगलवार को शहर के जूटमिल प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास बड़े नाला को पोकलेन जेसीबी लगाकर सफाई कराया गया। सफाई कर्मचारियों के अलावा जेसीबी मशीन पोकलेन का भी उपयोग किया जा रहा है। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने स्वास्थ विभाग के अमले को निर्देश दिए है कि जहां गंदगी मिले उसे तुंरत साफ कराएं रोड किनारे गंदगी कचरा और सामग्री जैसे पॉलिथीन, प्लास्टिक आदि वस्तु न डाले । घरों से निकलने वाले सुखा गीला कचरा को अलग अलग कर स्वच्छता दीदी को दे ,वही नालियों में पाऊडर का छिडकाव नियमानुसार किया जाए इसके लिए भी सफाई में लगी टीम को निर्देश दिए है।

Exit mobile version