1184 घरों का सर्वे कर किया गया सोर्स रिडक्शन, दवाइयों का किया गया छिड़काव
11 मरीजों के घर में पहुंची रैपिड रिस्पांस टीम, सभी का स्वास्थ्य बेहतर
रायगढ़, 3 अगस्त 2024/ शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकरण के मद्देनजर कलेक्टर से कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में डेंगू सोर्स रिडक्शन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीम संयुक्त रूप से अधिक प्रभावित क्षेत्रों में घरों में पहुंच लोगों से मिलकर डेंगू संभावित स्थानों का निरीक्षण कर दवाईयों का मौके पर छिड़काव भी किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग गत दो दिनों 1184 घरों का सर्वे कर सोर्स रिडक्शन के साथ दवाइयों का छिड़काव किया गया। इस दौरान टीम द्वारा लोगों के घरों के कबाड़ वाले स्थान, छतों, गमलों, स्टोर, ओवर हेड टंकी जैसे स्थानों की जांच की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घरों के सर्वे एवं सोर्स रिडक्शन के साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें अपने आस-पास के ठहरे पानी को साफ करने एवं पानी जमा न होने देने की अपील भी कर रहे है, ताकि डेंगू के लार्वा न पनप सके। इस कार्य में रायगढ़ निगम क्षेत्र में कुल 48 टीम कार्य कर रही है। जिसमें तीन मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सेक्टर, डॉक्टर एवं सीएमएमएचओ ऑफिस के अधिकारी शामिल है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी ने जन सामान्य से अपील की है कि डेंगू के मच्छर स्थिर एवं साफ पानी में ही पनपते हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू के उत्पत्ति के स्थान घरों में ही होते हैं, इसलिए लोगों को अपने घरों की सफाई में ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि डेंगू के मच्छर कुलर में एक हफ्ता से रखा हुआ स्थिर एवं साफ पानी, बिना ढ़के हुए प्लास्टिक एवं सीमेंट टैंक का साफ पानी, फ्रिज के पीछे ट्रे, गमले में जमा हुआ पानी, पशु एवं पक्षियों के लिए रखा हुआ साफ पानी, नारियल के खोल, टूटे हुए बर्तन एवं डिस्पोजल, गड्ढ़ो में बारिश का जमा हुआ साफ पानी, टायरों में जमा हुआ साफ पानी, अन्य ऐसे स्थान या वस्तु जिसमें स्थिर साफ पानी जमा हो रहा है वहाँ पनपते हैं। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि वे अपने घरों में इन स्थानों की सफाई करें और डेंगू के मच्छरों को पनपने से रोकें।
रैपिड रिस्पांस टीम के माध्यम से स्वास्थ्य का लिया जा रहा फीड बैक
स्वास्थ्य विभाग की आरआरटी (रैपिड रिस्पांस टीम) जिसमें संबंधित क्षेत्र की मितानिन, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सेक्टर डॉक्टर या सीएमएमएचओ ऑफिस के अधिकारी होते है। आज कुल 11 मरीजों के घर पहुंच उनकी स्वास्थ्य जानकारी ली। जिसमें से सभी की स्वास्थ्य स्थिति ठीक पाई गई है। इसी प्रकार आज 17 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनके घरों में कल टीम द्वारा विजिट किया जाएगा। आरआरटी के द्वारा होम विजिट के दौरान मरीज के ट्रैवल हिस्ट्री, सोर्स रिडक्शन एवं आस-पास के घरों के सदस्यों की स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है।
डेंगू मरीजों के प्रबंधन के निरीक्षण में निजी अस्पताल पहुंचे निगम आयुक्त
डेंगू से प्रभावित मरीजों के लिए के अपनाए जाने वाले गाइड लाइन के निरीक्षण के लिए आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, डॉ.बी.पी.पटेल एवं डीपीएम सुश्री रंजना पैकरा निजी हॉस्पिटल भी पहुंचे। डीपीएम सुश्री रंजना पैकरा ने बताया कि डेंगू से प्रभावित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखने के साथ आवश्यक गाइड लाइन होता है। जिसके लिए आज अपेक्स हॉस्पिटल एवं बालाजी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया जहां निर्धारित गाइड लाइन का पालन करते पाया गया। साथ ही निगम आयुक्त श्री चंद्रवंशी ने नटवर स्कूल पहुंचकर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओ को डेंगू के विषय में जानकारी देते हुए उसके लक्षण एवं बचाओं के बारे में जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर दस्तक देकर किया जा रहा सोर्स रिडक्शन

Hands down one of the best things I’ve read all week!
You’ve injected so much enthusiasm into this — amazing!
Your enthusiasm makes this post unforgettable!