Site icon chattisgarhmint.com

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत जिले भर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

716 गर्भवती माताओं की हुई निःशुल्क जांच, उच्च जोखिम गर्भावस्था पर विशेष ध्यान

रायगढ़, 10 दिसम्बर 2025/ राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत ने बताया कि अभियान के अंतर्गत माह की 9 एवं 24 तारीख को आयोजित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक स्वल्पाहार प्रदान कर संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श दिया गया। शिविर में प्रत्येक गर्भवती महिला की हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, सिकलिन, मलेरिया, एचआईवी सहित आवश्यक जांच की गई। साथ ही वजन, ऊंचाई मापन, आयरन व कैल्शियम टैबलेट वितरण किया गया तथा महिला चिकित्सकों द्वारा व्यक्तिगत रूप से शरीर की स्वच्छता, पोषण एवं सुरक्षित मातृत्व को लेकर विशेष काउंसलिंग की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रंजना पैंकरा ने बताया कि शिविर के दौरान उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें निजी एवं शासकीय सोनोग्राफी केन्द्रों में निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। गर्भवती महिलाओं को लेबर रूम एवं ऑपरेशन थियेटर का भी अवलोकन कराया गया, जिससे प्रसव संबंधी भय एवं तनाव को कम कर उन्हें सुरक्षित प्रसव के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत रायगढ़ जिले में कुल 716 गर्भवती माताओं की जांच की गई। जिसमें लैलूंगा विकासखंड से 57, पुसौर से 164, चपले से 56, तमनार से 55, धरमजयगढ़ से 218, लैलूंगा से 50 एवं घरघोड़ा से 116 गर्भवती माताएं शामिल थी।

Exit mobile version