Site icon chattisgarhmint.com

सुप्रीम कोर्ट ने निमिषा प्रिया की फांसी पर रोक की याचिका पर सुनवाई आठ हफ्तों के लिए टाली

नई दिल्ली: यमन में हत्या के एक मामले में मौत की सजा का सामना कर रहीं भारतीय नागरिक निमिषा प्रिया को बचाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई आठ हफ्तों के लिए स्थगित कर दी है।

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने यह निर्णय उस वक्त लिया जब याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत को सूचित किया कि फिलहाल फांसी का कोई आसन्न खतरा नहीं है और मामले में बातचीत जारी है।

इसके मद्देनज़र, अदालत ने मामले की अगली सुनवाई आठ हफ्ते बाद तय की है।

Exit mobile version