• Fri. Dec 13th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही कर रिपोर्ट दें विभाग-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

Bychattisgarhmint.com

Jul 23, 2024


जल जीवन मिशन में टंकियों का निर्माण प्राथमिकता से पूरा कराने के कलेक्टर श्री गोयल ने दिए निर्देश
स्कूलों में कक्षा पहली से बारहवीं तक हर माह होंगे टेस्ट, शिक्षा विभाग को तैयारियों के निर्देश
कलेक्टर श्री गोयल ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़, 23 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने समय-सीमा की बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बिना अनुमति या छुट्टी स्वीकृत करवाए कार्यालय से लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों पर मूलभूत नियमानुसार सख्त कार्यवाही करें। यह गंभीर बात है कि लोग बिना अवकाश स्वीकृति या सूचना दिए अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहते हैं। शासन ने ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों से ऐसे लोगों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करें और एक सप्ताह में रिपोर्ट दें। 
        कलेक्टर श्री गोयल ने समय-सीमा की बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने ईई पीएचई से कहा कि ओवर हेड टंकियों का निर्माण पहली प्राथमिकता है। सभी ठेकेदारों को निर्देशित करें कि पहले टंकी का काम पूरा करें। उसके पश्चात पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाए। इसके साथ ही जहां काम पूरे हो गए हैं वहां के रख-रखाव को लेकर भी विभाग निगरानी रखें। जिससे पानी सप्लाई में किसी प्रकार की समस्या आने पर उसे जल्द सुधारा जा सके। कलेक्टर श्री गोयल ने नगरीय निकायों में पीएम आवास निर्माण कार्यों की धीमी गति को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिन निकायों में प्रगति कम हैं वहां रिव्यू कर काम के स्पीड बढ़ाएं। आयुक्त नगर निगम को इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। 
      कलेक्टर श्री गोयल ने खाद्य विभाग के काम काज की समीक्षा करते हुए ई-केवाईसी अपडेशन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी खाद्य निरीक्षकों से रोजाना रिव्यू लेकर ई केवाईसी का काम जल्द पूरा करने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए। साथ ही पीडीएस बारदाना जमा किए जाने की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में खाद्य विभाग की समीक्षा कर पीडीएस बारदाना जमा करने में तेजी लाने के निर्देश दिए। 
           कलेक्टर श्री गोयल ने कृषि विभाग के कामों की समीक्षा करते हुए जिले में उर्वरक विक्रेताओं के स्टॉक सत्यापन के निर्देश दिए। इसके साथ ही बीज अंकुरण नहीं होने की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने की बात कही। कलेक्टर श्री गोयल ने आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कार्ड निर्माण में प्रगति लाने की आवश्यकता है। सभी नगरीय निकाय के अधिकारी इसके लिए विशेष रूप से प्रयास करें।
     कलेक्टर श्री गोयल ने जिला परिवहन अधिकारी को ऐसे रूट चिन्हांकित करने के निर्देश दिए जिसमें सार्वजनिक परिवहन की कोई सुविधा नहीं। जिससे इन मार्गों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल से लोगों के यातायात हेतु वाहन संचालन प्रारंभ करने की दिशा में काम शुरू किया जा सके। उन्होंने खनिज विभाग को अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
          इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *