• Tue. Oct 14th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

संकुल पंचपारा में आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह 

Bychattisgarhmint.com

Nov 30, 2024

रायगढ़, 30 नवम्बर 2024/ विकासखण्ड पुसौर के पंचपारा संकुल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सीखने, सिखाने की प्रक्रिया एवं शिक्षण शैली में अपने बीच एक विशेष पहचान बनाने वाली अजीम प्रेम जी फाउण्डेशन में कार्यरत शिक्षिका रिया को विदाई दी गई। उनकी कुशल व्यक्तित्व व शिक्षण की प्रशंसा विकास खंड के शिक्षक व बच्चों ने की। दो वर्ष सेवा देने के उपरांत उनका स्थानांतरण अन्य जगह हो जाने से विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर श्री दिनेश कुमार द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें शुभकामनाएँ दी। इस दौरान रिया ने विकास खंड पुसौर में कार्य के दौरान उनके जीवन पथ पर दीर्घ काल तक स्मरण रहने व शिक्षकों का सहयोग हमेशा याद रहने की बात कही। अंत में संयुक्त संकुल पंचपारा की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में तीनो संकुल के शैक्षिक समन्वयक, सभी संस्था प्रमुख, शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रही ।

51 thoughts on “संकुल पंचपारा में आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह ”
  1. Great platform with seamless withdrawals — it made my crypto journey easier. The dashboard gives a complete view of my holdings.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *